एमएक्स प्लेयर पर हाल ही में रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' शुरू हुआ है। इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। शो में अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, आदित्य नारायण, पवन सिंह, कुब्रा सैत, पवन सिंह समेत कई अन्य कलाकार शामिल हुए हैं। इस शो में कंटेस्टेंट्स को दो हिस्सों में बांटा गया है जिसमें कुछ लोग रूलर्स हैं और कुछ वर्कर्स बने हैं। शो से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
पवन सिंह गेम में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं दिखाई दे रहे हैं। गेम में उनसे जूनियर लोग अपनी राय बेबाकी से रख रहे हैं। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स का यह भी कहना है कि उन्हें शो से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि उनका ओपिनयन नहीं है। वह घर में चुपचाप बैठे रहते हैं।
घरवालों से खफा दिखे पवन सिंह
पवन सिंह इस बात से खफा नजर आ रहे हैं कि घर में जूनियर और सीनियर का कोई संस्कार नहीं है। पवन सिंह ने कंटेस्टेंट्स से कहा, 'ठीक है जीरो है लेकिन पवन सिंह की क्या वैल्यू है, क्या महत्व है और वह भूलना नहीं चाहिए।'
इसके अलावा उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नयनदीप से कह रहे हैं, 'तुम 5 घंटे चिल्लाओगे और मैं 30 सेकंड चुप रहकर भी टीवी पर दिखूंगा और उस 30 सेकंड की टीआरपी ज्यादा आएगी। यह मेरा घमंड नहीं है। मैं उतनी मेहनत की है।'
गेम में शांत रहने पर पवन सिंह ने कही यह बात
एक वीडियो में पवन सिंह कंटेस्टेंट्स के साथ बैठे हैं और सबके सामने कहते हैं कि मैं यहां से निकलकर अपने घर पर एक घंटा गाली दूंगी। घर पर पानी मांगूंगा और चाय लाएगा तो सीधा गाली। उनकी यह बात सुनकर सभी घरवाले हंसने लगते हैं।