logo

ट्रेंडिंग:

Cannes में PM मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनने वाली रुचि गुर्जर कौन हैं?

अभिनेत्री रुचि गुज्जर हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। उनके आउटफिट से ज्यादा नेकलेस ने ध्यान खींचा जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई थी।

ruchi gujjar cannes film festival

रुचि गुज्जर (Photo Credit: Ruchi Gujjar Insta Handle)

अभिनेत्री रुचि गुज्जर अपनी फिल्म लाइफ के प्रमोशन के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं। वहां उनके आउटफिट से ज्यादा लोगों का ध्यान नेकलेस ने खींचा। रुचि के नेकलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई थी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। रुचि ने इवेंट में बताया कि यह मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान देने का तरीका है। यह मेरे लिए ज्वेलरी से कही ज्यादा है।

 

कान में इस नेकलेस को पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती हूं जिनके विजन ने भारत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। रुचि ने कान में अपने आउटफिट के जरिए  राजस्थान की संस्कृति को दिखाया है। उन्होंने गोल्डन रेड कलर का लहगा पहना था जिसमें गोटा पट्टी, मिरर वर्क और हैवी कढ़ाई की गई है। अभिनेत्री ने अपने लुक को बांधनी दुपट्टे के साथ ड्रेप किया था। 

 

ये भी पढ़ें- हेराफेरी 3 छोड़कर फंसे परेश रावल! अक्षय ने मांगा 25 करोड़ का हर्जाना

 

कौन हैं रुचि गुज्जर

 

 

रुचि राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली हैं। उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई की है। पढ़ाई करने के बाद शुरुआत में रुचि ने सॉफ्टवेयर कंपनी में काम भी किया था लेकिन इसके बाद वह मॉडलिंग करने लगी थीं।

 

ये भी पढ़ें- जूनियर NTR और ऋतिक ने 'वॉर 2' में किया धांसू एक्शन, टीजर ने मचाया बवाल

 

2022 में रुचि को 'एक लड़की' गाने से पहचान मिली। इस गाने में उनके साथ अमन वर्मा भी नजर आए थे। इसके बाद वह हरियाणवी गाने 'हेली मैं चोर' में नजर आई। इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया। साल 2023 में रुचि ने 'मिस्टर एंड मिस' हरियाणा का खिताब जीता था। अब वह बॉलीवुड में अपना नाम बनाना चाहती हैं। रूचि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 778 K लोग फॉलो करते हैं।  

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap