ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों हर इवेंट और पार्टी साथ में नजर आते हैं। सबा सिर्फ ऋतिक ही नहीं उनके पूरा परिवार के साथ क्लोज बॉन्ड शेयर करती है। उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर ऋतिक को डेट करने के लिए ट्रोल किया जाता है। सबा भी ट्रोल्स को करारा जवाब देने से पीछे नहीं रहती है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ट्रोर्ल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
मैं अब थिक स्किन हो गई हूं। स्क्रीन के साथ बातचीत में सबा आजाद ने कहा, 'लोगों अपनी लाइफ में खुश नहीं है इसलिए ऑनलाइन लोग इस तरह की हरकत करते हैं। अगर आप अपनी जिंदगी में खुश है तो आप ये फेंक अकाउंट और लोगों को ट्रोल करने की जरूरत नहीं है। मुझे उन लोगों की परवाह क्यों होगी जो मेरे पीठ पीछे बोलते हैं। इन लोगों का कोई नाम नहीं है, चेहरा नहीं और ये अपनी जिंदगी में बहुत परेशान है'।
ये भी पढ़ें-उदित नारायण की बढ़ी मुश्किलें, पहली पत्नी ने किया केस, जानें विवाद
सबा ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
सबा ने कहा, 'शुरुआत में मुझे ऑनलाइन ट्रोलिंग की वजह से परेशानी होती थी लेकिन अब कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, शुरुआत में मुझे लगता था कि मैं अपना काम कर रही हूं, इन लोगों को मुझसे क्या परेशानी है। मुझे रातों को नींद नहीं आती थी। लेकिन अब मैं थिक स्किन हो गई हूं। शायद ही ऑनलाइन ट्रोलिंग की वजह से कभी परेशान होती हूं। आप मुझे बार-बार बोलेंगे और मुझसे उम्मीद करते हो कि चुप रहूं। हालांकि अब मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या क्या कहते हैं'।
सबा ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं रहती हैं। मैं सिर्फ अपने काम से जुड़ी चीजें ही शेयर करती हूं। ऋतिक और सबा ने अपने रिलेशनशिप को साल 2022 में ऑफिशियल कर दिया था। दोनों करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर हाथों में हाथ डाले हुए नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- कहां गुम हैं बॉलीवुड के प्रलयनाथ गुंडास्वामी? 'तिरंगा' से हुए थे फेमस
ऋतिक ने सुजैन को दिया था तलाक
ऋतिक ने इससे पहले सुजैन खान से शादी की थी। कपल ने साल 2014 में एक-दूसरे से शादी की थी। कपल ने साल 2000 में तलाक ले लिया था। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे ऋहान और ऋदान रोशन हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सबा अपनी वेब सीरीज क्राइम बीट को लेकर चर्चा में है। आप इस सीरीज को जी5 पर देख सकते हैं।