logo

ट्रेंडिंग:

सैफ पर हुए हमले में पुलिस का नया खुलासा, हमलावर नहीं था अकेला!

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम से पूछताछ चल रही है। इस मामले में अब पुलिस ने एक अन्य ओरोपी के होने की आशंका जताई है।

Saif ali khan

सैफ अली खान (Photo Credit: Saif Insta Handle)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले ही एक व्यक्ति ने घर में घुसकर चाकू से वार किया था। ये हमलावर सैफ के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया था। अब इस मामले में पुलिस नए-नए खुलासे कर रही है। 

 

सैफ पर हमला करने वाली आरोपी का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास है। पुलिस ने जांच में बताया कि हमलवार बांग्लदेश का रहने वाला है। अब इस मामले में पुलिस ने एक नया एंगल बताया है। पुलिस ने अपने रिमांड आवेदन में गिरफ्तार व्यक्ति की हिरासत के बाद अन्य संदिग्ध से पूछताछ की मांग की है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसके पीछे का कारण नहीं बताया है।

 

ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी से बरखा मदन तक, इन एक्ट्रेस ने अपनाया अध्यात्म

 

कोर्ट ने बढ़ाई आरोपी की कस्टडी

 

शरीफुल इस्लाम को पुलिस ने 19 जनवरी को हिरासत में लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। कोर्ट ने 29 जनवरी तक आरोपी की कस्टडी को बढ़ा दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 'आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। उसने अभी तक नहीं बताया कि हमला करने वाला हथियार कहां से खरीदा था'।

 

सैफ और हमलावर के कपड़ों को भेजा लैब

 

इस मामले में पुलिस ने खान और उनके स्टाफ के कपड़ों को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में टेस्टिंग के लिए भिजवाया गया है। अभिनेता और संदिग्ध दोनों के ब्लड सैंपल और कपड़े को फॉरेंसिक टीम के पास भेजा गया है ताकि ये साबित हो सके कि आरोपी के कपड़ों पर पाया गया खून सैफ के ब्ल्ड से मैच करता है। इसके अलावा खान के अपार्टमेंट से एकत्र किए गए फिंगरप्रिंट को संदिग्ध से लिंक किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें- 4 साल बाद राजामौली की फिल्म से प्रियंका की घर वापसी, खुद दिया हिंट!

 

16 जनवरी को सैफ पर हुआ था हमला

 

16 जनवरी को सैफ के घर में हमलावर घुसा था। सैफ ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर ने एक करोड़ की मांग की थी। इस बीच बचाव में जाहंगीर की नैनी और खान पर हमला किया गया था। शरीफुल इस्लाम ने सैफ पर कई बार वार किया। हमले में सैफ के गर्दन, हाथ में गंभीर चोट आई थी। उन्हें आनन फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां उनकी सर्जरी हुई और अब वह बिल्कुल ठीक है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap