बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। मुंबई पुलिस ने इसको लेकर संदेह जताया है। इस मामले में पहले ही 30 वर्षीय एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 16 जनवरी को बांद्रा में एक्टर के घर पर हुए हमले के बाद सैफ अली खान और उनके कर्मचारियों के खून के नमूने व कपड़े एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया।
पुलिस यह पता लगना चाहती है कि आरोपी के कपड़ों पर लगा खून वाकई एक्टर का था या नहीं? हालांकि, आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट अपराध स्थल पर मिले फिंगरप्रिंट से मेल खाते थे। शरीफुल इस्लाम को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और उसने यह भी नहीं बताया कि उसने अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार कहां से हासिल किया।
पश्चिम बंगाल पहुंची मुंबई की टीम?
इस बीच, मामले की आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों से कोलकाता में रह रहा था। मुंबई पुलिस आरोपी को सिम कार्ड मुहैया कराने वाले खुकमोनी जहांगीर शेख नाम के एक व्यक्ति की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी से सिम कार्ड बरामद किया है, जो खुकमोनी जहांगीर शेख के नाम पर है।
यह भी पढ़ें: बच्चन परिवार पर एक नहीं दो बार मीडिया ने लगाया था बैन, पढ़ें ये किस्सा
16 जनवरी को क्या हुआ था?
शुक्रवार को मुंबई पुलिस को दिए गए बयान में सैफ अली खान ने कहा कि आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग की और बीच-बचाव करने की कोशिश करने से पहले उसके घर के नौकर पर हमला किया। सैफ को 16 जनवरी की सुबह बांद्रा स्थित उसके घर पर छह बार चाकू घोंपा गया था। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके घावों के लिए स्पाइनल और प्लास्टिक सर्जरी की गई।