सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद हर कोई हरान है। सैफ और करीना ने अपने परिवार की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इसी को लेकर कपल ने पैपराजी को कुछ नियम बताए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करीना ने मुंबई में पैपराजी के साथ मीटिंग की। ये मीटिंग खान परिवार ने सुरक्षा के मद्देनजर की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैफ और करीना ने पैपराजी से कहा कि तैमूर और जहांगीर (जेह) की तस्वीरें ना खींचे'। उन्होंने आगे कहा कि सिक्योरिटी के कारण से फोटोग्राफर्स हमारे घर के बाहर इकट्ठा ना हो। इसी के साथ सैफ और करीना ने कहा कि हमारी तस्वीरें तभी खींचे जब हम किसी इवेंट में शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें - A R रहमान से भी महंगा म्यूजिक कंपोजर, एक फिल्म के लिए 10 करोड़
क्या हुआ था सैफ के साथ
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में हमला हुआ था। इस हमले में सैफ को गर्दन और पीठ पर गंभीर चोट आई थी। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई थी। अब वह बिल्कुल ठीक है। 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सैफ पर हमले करने वाले मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है जो उनके घर में चोरी के इरादे से घुसा था।
करीना ने पैप्स से की थी खास अपील
ये भी पढ़ें- इन सिंगर्स को पद्म अवॉर्ड नहीं मिलने से नाराज सोनू निगम, कही ये बात
सैफ पर हुए हमले के बाद करीना ने पैपराजी और मीडिया के लोगों से कहा था कि इस मुश्किल समय में हमें प्राइवेसी दें। हमारे लिए ये मुश्किल का समय है। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने सैफ पर हुए हमले में अन्य एक व्यक्ति के होने की आशंका जताई है। इसी के साथ सैफ के कपड़ों पर लगे खून और हमलावर के खून के सैंपल को मैच करने के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया गया है।