बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह रश्मिका मंदाना के साथ नजर आ रहे हैं। अक्सर कहा जाता है कि सलमान अपने सेट पर लेट आते हैं और अपने हिसाब से काम करते हैं। सेट पर बाकी स्टार्स उनका इंतजार करते रहते हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान ने अपने वर्क एथिक के बारे में बात की है।
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान ने कहा, 'मेरे लेने आने लेट को लेकर कई कहानियां हैं कि मैं अपने काम को लेकर सीरियस नहीं हूं। मैंने 100 से ज्यादा फिल्में की हैं। अगर ऐसा होता तो इस सफलता तक पहुंचना आसान नहीं होता है। मैं हमेशा अनुशासन में रहा हूं लेकिन मेरी टाइम बाकियों से अलग है'।
ये भी पढ़ें- 'रन इट अप' गाने में दिखी कई मार्शल आर्ट्स की झलक, PM मोदी ने की तारीफ
सेट पर लेट आने पर सलमान ने दिया जवाब
'टाइगर जिंदा है' अभिनेता ने आगे कहा, 'कुछ लोग सुबह 6 बजे से काम करना शुरू कर देते हैं'। मैं 11.30 या 12 बजे से काम करना शुरू कर देता हूं क्योंकि मुझे पेपर साइन करना होता है, कॉल करना होता है, वर्क आउट करना होता है। इसके बाद आकर रिलेक्स करता हूं, अपनी कॉफी पीता हूं और उस सीन को समझता हूं। रश्मिका मंदाना जानती हैं कि जब मैं सेट पर आ जाता हूं को वैनिटी वैन में जाकर बैठता भी हूं। उन्होंने जो भी सेट लगाया होता है और मैं वहीं रहता हूं'। सलमान ने बताया कि इन झूठी कहानियों की वजह से मुझे काफी नुकसान पहुंचा है।
काम को लेकर सीरियस नहीं भाईजान
उन्होंने कहा, 'जो लोग मुझे जानते हैं कि उन्हें तो मेरे बारे में पता है। जो लोग मुझे नहीं जानते हैं उन्हें तो लगता है कि मैं अपने काम को लेकर सीरियस नहीं हूं। ये सच नहीं है। इस काम में बहुत मेहनत लगती है लेकिन यह किसी को दिखता नहीं। मैं कोशिशि करता हूं कि किसी को नहीं दिखाऊं लेकिन मेरे दिमाग लगातार काम कर रहा है। खासतौर से इमोशनल सीन्स पर ज्यादा ध्यान देता हूं क्योंकि मैं एक लेखक का बेटा हूं। किसी भी सीन के बारे में सोचना और विशलेषण करना मेरी आदत में है'।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' हिट या फ्लॉप, जानें दर्शकों का रिएक्शन
ईद पर 'सिकंदर' हुई रिलीज
'सिकंदर' का निर्देशन ए.आर मुरुगदास ने किया है। इस फिल्म को साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान, रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, प्रतीक स्मिता पटेल, सत्यराज समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।