बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। उनकी फिल्म 'सिकंदर' हाल ही में रिलीज हुई थी जो सिनेमाघरों में बुरी तरह से पिट गई थी। उनके दोस्त शहजाद खान ने बताया कि क्यों सलमान की फिल्में नहीं चल रही है। शहजाद और सलमान ने साथ में 'अंदाज अपना अपना' और 'भारत' फिल्मों में काम किया था। शहजाद से पूछा गया कि आखिर क्या कारण है कि सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही है?
शहजाद से सलमान के अस्तित्व को लेकर सवाल पूछा गया गया तो उन्होंने कहा, 'यह क्या बकवास है। भले ही उनकी फिल्में नहीं चल रही है लेकिन कोई सलमान को खत्म नहीं कर सकता है। जब तक उन्हें भगवान ना बुलाए। वह काम करते रहेंगे। सलमान का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। टाइगर जिंदा है और टाइगर हमेशा जिंदा रहेगा। उनकी फिल्में आएगी और सुपर डुपर हिट होगी। यह बकवास बात है कि सलमान का करियर खत्म हो गया। यूट्यूब चैनल वाले अपनी दुकान उनके खिलाफ बोलकर चला रहे हैं। हमें उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वह मेरे पुराने दोस्त हैं'।
ये भी पढ़ें- 'मैनिएक', 'मनी मनी' और अब 'लाल परी', हनी सिंह ने किया ब्लॉकबस्टर कमबैक
बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रही सलमान की फिल्में
उन्होंने आगे कहा, 'उनकी सभी स्क्रिप्ट इसलिए गलत हो गई क्योंकि वह अपनी फिल्म में उन सभी दोस्तों को रखते हैं जिनके पास काम नहीं है। मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन एक एक्टर है जिसे सिकंदर से ब्रेक मिला। उस शख्स ने कहा, भाई, मेरा पास काम नहीं है और सलमान ने कहा, सिकंदर करो। यह है सलमान। वह सभी मदद करते हैं। वह किसी के वफादारी की उम्मीद नहीं करते हैं। वह मानते हैं कि भगवान देने वाले हैं। वह कभी भी कुछ स्वार्थ की वजह से नहीं करते हैं'।
सलमान ने भी 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वह इंडस्ट्री में सभी का सपोर्ट करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन उन्हें उस तरह का सपोर्ट नहीं मिलता है। 'सिकंदर' बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। ए.आर मुरुगदास की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 184.6 करोड़ का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें- अजय की Raid 2, 'हिट 3' और 'रेट्रो' से निकलेगी आगे, किसका पलड़ा भारी?
लगातार फ्लॉप हुई सलमान की फिल्में
वहीं, साल 2023 में सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई थी। वह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। उसी साल उनकी 'टाइगर 3' रिलीज हुई थी। 'टाइगर 3' ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान ने 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान बताया था कि उनकी 2 फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह संजय दत्त के साथ एक्शन फिल्म में दिखाई देंगे। इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला के साथ 'किक 2' में नजर आ सकते हैं। अभी इन फिल्मों पर बात चल रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है।