कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर चर्चा में है। इस बार शो में नवजोत सिद्धू भी नजर आने वाले हैं। शो में अर्चना पूरन सिंह और नवजोत साथ में बैठे दिखाई देंगे। शो के पहले एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सिद्धू ने पहले ही बताया था कि सलमान इस शो के पहले गेस्ट होंगे। अब शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह तलाक पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। उनके बयान का फैंस जमकर सपोर्ट कर रहे हैं।
वीडियो में सलमान बीइंग ह्यूमन की टी शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पहले लोग एक दूसरे के लिए त्याग करते थे। एक बर्दाशत करने का फैक्टर था। अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर, खर्राटे लेते हैं, इस पर तलाक हो जाता है। छोटी सी गलतफहमी पर तलाक हो जाता है। फिर तलाक तो हो गया तो वह आधे पैसे लेकर भी चल जाती हैं'।
ये भी पढ़ें- संजय कपूर का शव भारत लेने में हो रही है देरी, कहां होगा अंतिम संस्कार?
तलाक पर सलमान ने रखी अपनी राय
सलमान के इस बयान को सुनकर ऑडियंस के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह भी हंसने लगते हैं। 'सिकंदर' अभिनेता का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'करियर के शुरुआत से वह इन बातों के लेकर क्लीयर थे'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेगास्टार सलमान खान ने सच कहा। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं सलमान खान'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'वह 100 प्रतिशत सही बोल रहे हैं'।
सलमान के अलावा शो में युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर, अभिषेक शर्मा भी बतौर गेस्ट शामिल होंगे। शो में कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी दिखाई देंगे। शो नेटफ्लिक्स पर 21 जून को टेलिकास्ट होगा। इस बार शो के फैंस को मौका मिलेगा कि वह अपना टैलेंट स्टेज पर दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Squid Game 3 का ट्रेलर आउट, प्लेयर नंबर 456 लेगा फ्रंटमैन से बदला
सलमान खान की फिल्में
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बॉक्स पर बुरी तरह से पिट गई थी। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थी। सलमान इस समय अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।