सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म को 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने भी निगेटिव रिव्यू दिया है। आइए जानते हैं फिल्म ने 10वें दिन कितने करोड़ की कमाई की।
वीकेंड पर भी 'सिकंदर' काफी सुस्त रही। फिल्म ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर 16 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 8वें दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, 9वें दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने कुल मिलाकर 104.25 करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- एक साल तक घर से नहीं निकले थे मिथुन के बेटे, सालों बाद बयां किया दर्द
8वें दिन 'सिकंदर' ने पार किया 100 करोड़ का आकंड़ा
'सिकंदर' ने भले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन इस आंकड़े को पार करने में फिल्म को 8 दिन लग गए जिससे साफ समझता आता है कि उनकी फिल्म बुरी तरह से पिट गई है। इस फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये लग गए थे। 200 करोड़ में बनी इस फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरुगदास ने किया है। 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक स्मिता पाटिल समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'सिकंदर' से पहले ए.आर मुरुगदास ने आमिर खान के साथ 'गजनी' और अक्षय कुमार की 'हॉलिडे' में काम किया था। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की फिल्मों में आइटम नंबर शुरू करने वाली कुक्कू मोरे की कहानी
कैसा रहा पुरानी फिल्मों का कलेक्शन
Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिकंदर' से पहले सलमान की 'टाइगर 3' रिलीज हुई थी। 'टाइगर 3' ने (285. 52 करोड़), 'किसी का भाई किसी की जान' (110.53 करोड़), 'अंतिम-द फाइनल ट्रूथ' (39.06 करोड़),'दबंग 3' ने (146.11 करोड़) का बिजनेस किया था।