कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के साथ वापस आ चुके हैं। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट पहुंचे और अपने मजेदार अंदाज से खूब रंग जमाया। शो पर उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें की। सलमान अपने दोस्त आमिर खान और भाई सोहेल खान की शादी और तलाक पर मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आए।
सलमान ने शो में कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि लोगों को मेरी शादी से क्या फायदा मिलेगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में तलाक पर कमेंट करते हुए कहा कि अब छोटी छोटी बातों पर तलाक हो जाता है। तलाक तक तो चलो ठीक था फिर वह लड़की आपके आधे पैसे लेकर वापस चली जाती है।
ये भी पढ़ें- सलमान को हैं ये बीमारियां, कपिल के शो पर किया खुलासा, फैंस हुए परेशान
सलमान ने सोहेल की एक्स वाइफ पर किया कमेंट
सलमान की बात सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है। इसी दौरान उन्होंने कहा, 'सोहेले ने सीमा से भागकर शादी की और अब वह भी भाग गई'। सलमान ने सोहेल की पत्नी का नाम लिए बिना उनकी तरफ इशारा किया। सलमान की बात सुनकर सब हंसने लगते हैं। सीमा और सोहेल ने साल 1998 में शादी की थी। कपल ने शादी के 24 साल बाद तलाक ले लिया। सीमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। इसी के साथ सलमान ने आमिर खान की शादियों और गर्लफ्रेंड गौरी पर भी कमेंट किया।
उन्होंने कहा, 'आमिर की बात ही कुछ और है। वह एक शानदार इंसान है। पूरी दुनिया जानती है कि वह परफेक्शनिस्ट हैं। जब तक वह अपनी शादी को परफेक्ट नहीं कर लेता है वह करते ही जाएंगे। मुझे लगता है कि ये लास्ट है उसका। यह परेफक्ट होगा'।
ये भी पढ़ें- नवीना ने साजिद पर लगाया कास्टिंग काउच का आरोप, बख्तियान ने की आलोचना
'सिकंदर' हुई थी फ्लॉप
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार 'सिकंदर' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। फिलहाल सलमान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।