बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आखिरी बार पर्दे पर फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं। यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। अब फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने फिल्मों के फ्लॉप होने और सलमान खान के वर्किंग स्टाइल पर बात की।
एआर मुरुगदास ने बताया कि सलमान खान के साथ काम करना बिल्कुल भी आसान नहीं थी। हमें दिन की शूटिंग भी रात में करनी पड़ती थी क्योंकि सलमान रात के 8 बजे सेट पर आते थे। हमें आदत थी कि सुबह में जल्दी शूट करने की लेकिन यहां इस तरह से काम नहीं हो रहा था।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे '3 इडियट्स' फेम अच्युत पोतदार, 125 फिल्मों में किया था काम
एआर मुरुगदास ने Valaipechu Voice से कहा, 'अगर एक सीन में 4 बच्चें हैं तो हमें उनके साथ रात के 2 बजे शूट करना पड़ता था। जबकि शॉट उनके स्कूल से वापिस आने का होता था। वह उस समय तक बहुत थक जाते थे और कई बार तो सो जाते थे'। उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म की कहानी भावुक थी लेकिन मैं उसे उस तरह से पेश नहीं कर पाया'।
जब उनसे पूछा गया कि 'गजनी' चली और 'सिकंदर' क्यों नहीं? उन्होंने कहा, 'गजनी एक रीमेक थी। मैंने उस कहानी पर पहले काम किया था। मुझे फॉर्मूला पता था। जबकि 'सिकंदर' एक ओरिजनल स्क्रिप्ट थी और उस पर मेरा वैसा कंट्रोल नहीं रहा। मुरुगादॉस ने कहा, 'मैं भविष्य में हिंदी फिल्मों से दूरी बनाना चाहूंगा और तभी काम करूंगा जब मेरे पास रचनात्मक आजादी और कम्फर्ट जोन होगा'।
यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स' से शाश्वत चटर्जी ने खींचा नाम, क्यों विवाद में फिल्म?
'बैटल ऑफ गलवान' पर काम कर रहे हैं सलमान
'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 184. 6 करोड़ की कमाई की थी।
सलमान इन दिनों 'बैटल ऑफ गलवान' पर काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 2020 के भारत और चीन के बीच में हुए गलवान वैली को लेकर हुए विवाद पर आधारित है। सलमान ने फिल्म के एक इवेंट में बताया था कि मुझे पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। इस फिल्म के लिए मैं हार्ड ट्रेनिंग कर रहा हूं क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड है।