सुपरस्टार सलमान खान 'सिकंदर' में एक्शन-पैक अवतार में बड़े पर्दे पर नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरुगदास ने किया है। इस फिल्म को रिलीज होने में बस एक दिन बचा है। सलमान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। 'सिकंदर' को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। भाईजान की फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से रहता है। आइए जानते हैं इस फिल्म में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।
फिल्म में होगा धुआंधार एक्शन
'सिकंदर' में सलमान धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक ए.आर मुरुगदास को उनके एक्शन सिनेमा के लिए जाना जाता है। उनकी मास एंड क्लास फिल्म 'गजनी' तो आप सबको याद होगी। 'गजनी' आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं।
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन 'कृष 4' का करेंगे निर्देशन, संभालेंगे पिता की जिम्मेदारी
साउथ में बजेगा 'सिकंदर' का डंका
ये एक पैन इंडिया मूवी है। इस फिल्म में सलमान, रश्मिका के साथ काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, प्रतीक स्मिता पटेल, सुनील शेट्टी समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में 'बाहुबली' के कटप्पा यानी सत्यराज विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। उन्हें विलेन के रोल में देखना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- गजनी और सिकंदर की मुलाकात, आमिर ने सलमान के इमोशनल सीन पर क्या कहा?
दिल छू लेगी रश्मिका सलमान की केमिस्ट्री
'सिकंदर' के गानों में रश्मिका और सलमान के बीच में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिर चाहे वो जोहरा जबीं हो या सिकंदर नाचे। गाने में सलमान के डांस से लेकर उनका आइकोनिक स्टेप ने लोगों का खूब ध्यान खींचा।
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान की फिल्म ईद पर रिलीज होगी। ईद पर सलमान की फिल्मों के रिलीज का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। फिर चाहे उनकी 'वॉन्टेड', 'सुल्तान', 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'भारत' समते कई फिल्म हैं। साल 2023 में ईद के मौके पर उनकी 'किसी के भाई किसी की जान' रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 12.53 करोड़ का बिजनेस किया है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। इस फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने इस फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपये लिए हैं।