logo

ट्रेंडिंग:

'रातभर सो नहीं पाया', पहलगाम आतंकी हमले पर छलका समय रैना का दर्द

पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया। इस हमले पर कॉमेडियन समय रैना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

samay raina

समय रैना (Photo Credit: Samay instagram handle)

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले की बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़ी निंदा की है और पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है। अब इस घटना पर कॉमेडियन समय रैना ने रिएक्शन दिया है।

 

समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें दर्दनाक हमले का जिक्र किया गया है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'आज रात में सो नहीं पाया'।

 

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले की सेलेब्स ने की कड़ी निंदा, अनुपम खेर के छलके आंसू

 

समय ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

 

समय ने पोस्ट में लिखा, 'यह हमारे लिए काला दिन है। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 टूरिस्ट भी शामिल थे और कई लोग गंभीर रूप से घायल है। पर्यटकों और चश्मदीदों के मुताबिक, ये हमला हिंदूओं पर हुआ। यह हमला उस जगह पर हुआ जहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। यह चौंकाने वाला आतंकी हमला न केवल खुफिया तंत्र की विफलता है बल्कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है'।

 

 

कॉमेडियन ने आगे लिखा, 'कर्नाटक से एक आदमी अपने पत्नी और बच्चे के साथ यहां घूमने आया था जिसे आतंकवादियों ने मार दिया। जब उसकी पत्नी और बच्चे ने कहा, हमें भी मार दो। उन्होंने कहा, नहीं, हम नहीं मारेंगे, मोदी को जाकर बताओ। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं, आतंकवादियों का मकसद होता है कि विशेष धर्म के लोगों को मार दो। उम्मीद करता हूं हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिले और राष्ट्रीय सुरक्षा और इंटेल नेटवर्क को बेहतर करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए'।

 

ये भी पढ़ें- हनी सिंह 'आता माझी सटकली' जैसा नहीं चला पाए 'मनी मनी' गाने में जादू

 

अक्षय कुमार, संजय दत्त, अजय देवगन, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा,  सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल समेत तमाम स्टार्स ने इस हमले की निंदा की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap