logo

ट्रेंडिंग:

समय रैना के लिए गाना क्यों गाने लगे टोनी कक्कड़? वजह दिल छू लेगी

सिंगर टोनी कक्कड़ ने यूट्यबर समय रैना का सपोर्ट किया। टोनी ने अपने गाने के जरिए समय को ट्रोल करने वाले को जवाब दिया है।

Tony Kakkar,

समय रैना और टोनी कक्कड़ (Photo Credit: Tony and samay insta handle)

सोशल मीडिया के इस दौर में जब स्टार्स का काम लोगों को पसंद आता है, तो उन्हें सिर आंखों पर बिठा लेते हैं। वहीं, उनकी छोटी सी गलती पर उन्हें ट्रोल करने का भी मौका नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को जवाब देने के लिए सिंगर टोनी कक्कड़ ने नया गाना 'शत प्रतिशत' रिलीज किया है। इस गाने में टोनी ने अपने दोस्त समय रैना और बहन नेहा कक्कड़ की हुई आलोचना का जिक्र किया। उन्होंने इस गाने के जरिए यूट्यूबर समय रैना का सपोर्ट किया है जो शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' की वजह से विवाद में थे।

 
टोनी का यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। गाने की शुरुआत समय रैना के स्पेशल मैसेज के साथ होती है। समय ने कहा, 'हे टोनी भाई, गुड मॉर्निंग, मैंने तो आपको ऐसे ही कॉल किया था हाल चाल पूछने के लिए बस। और आपको बहुत दिल से थैंक्यू बोलना था आप आए'।

 

ये भी पढ़ें- 22 साल तक CID में रहे ACP, नए स्टार ने किया रिप्लेस, शिवाजी साटम हैरान

 

टोनी ने गाने के जरिए किया समय का सपोर्ट

 

यूट्यबर ने आगे कहा, 'आपको, शायद पता नहीं है, जब आप लोग आते हो तो क्या होता है मेरे दिल में। यह बहुत ही प्रेरणादायक है। कल को अगर मैं भी बड़ा आदमी बनता हूं, फेमस होता हूं आप लोगों की तरह तो मैं भी आप लोगों को किसी को सपोर्ट करूंगा जो भी आएगा। थैंक्यू सो मच सर। मैं आपका दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं'।

 

टोनी के गाने में नेहा कक्कड़ के मेलबन कॉन्सर्ट का भी जिक्र हुआ है। वह कहते हैं, नेहा कक्कड़ आप मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे लेट, जनता का फूटा गुस्सा। सोशल मीडिया पर यूजर्स टोनी के हाने की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है जिस तरह से टोनी ने मुश्किल समय में समय रैना का साथ दिया है, ऐसी दोस्ती आशीर्वाद है। दूसरे यूजर ने लिखा, समय रैना का वॉयस नोट दिल को छू गया। 

 

ये भी पढ़ें- 'यूजलेस ट्रॉफी से बेहतर फैन की साड़ी,' कंगना ने यह क्यों कहा?

 

'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद क्या था

 

समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी शामिल हुए थे। उस एपिसोड में रणवीर और अपूर्वा ने कई विवादित बयान दिए थे जिस वजह से इन यूट्यूबर्स पर एफआईआर दर्ज हुई थी। पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता फैलाने की वजह से इन यूट्यूबर्स पर एफआईआर दर्ज हुई थी। समय ने विवाद बढ़ने के बाद अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडिया गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड को डिलीट कर दिया था। अभी इस मामले में समय रैना पर केस चल रहा है जिस वजह से उन्होंने अपने इंडिया टूर को भी रिशेड्यूल करने का ऐलान किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap