बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द भूतनी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। 'द भूतनी' एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जो 18 मई को रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के इवेंट में संजय दत्त ने कहा कि बॉलीवुड के लोग बंट चुके हैं। इस दौरान वह इमोशनल हो गए। उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से एक साथ रहने और एक दूसर को सपोर्ट करने की अपील की है।
संजय दत्त ने कहा, 'दुख होता है कि अपनी इंडस्ट्री ऐसे बंट चुकी है जो मैंने कभी देखा नहीं था। हम लोग एक फैमिली थे और हमेशा एक फैमिली की रहेंगे। हम अभी थोड़ा भटक गए हैं। मैं यही कहना चाहता हूं कि इस इंडस्ट्री के लिए हर फिल्म जरूरी है'।
ये भी पढ़ें- 'ग्राम चिकित्सालय' में झोला छाप वर्सेस असली डॉक्टर? किसकी होगी जीत
संजय बोले- 'बंट चुकी है इंडस्ट्री'
बॉलीवुड के खलनायक संजय ने कहा, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से फिर से कहना चाहता हूं कि हम एक परिवार है। हमें एक -दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए ताकि हमारी इंडस्ट्री आगे बढ़े। मैं सिर्फ अपनी बात नहीं कर रहा हूं। मैं पूरी इंडस्ट्री की बात कर रहा हूं। मुझे मेरी इंडस्ट्री से बहुत प्यार है'।
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, सिनेमा ओनरस को हर फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए। मेरी फिल्म 'द भूतनी' को भी लोगों का सपोर्ट नहीं मिल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी फिल्म बहुत आगे निकलेगी'।
ये भी पढ़ें- 4 साल बाद 'केसरी वीर' से कम बैक कर रहे हैं सूरज पंचोली, कहां थे गायब
सलमान ने इंडस्ट्री को लेकर कही थी यह बात
संजय दत्त से पहले सलमान खान ने कहा था कि इंडस्ट्री के लोग एक-दूसरे का सपोर्ट नहीं करते हैं। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई थी। सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान ने कहा था कि उनकी फिल्मों को सपोर्ट नहीं मिलता है जबकि वह सभी की फिल्मों को सपोर्ट करते हैं।