• MUMBAI 23 Jun 2025, (अपडेटेड 23 Jun 2025, 11:09 AM IST)
दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर लीड रोल में नजर आ रही हैं। इस वजह से दिलजीत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दिलजीत भूत प्रेत पकड़ने वाले की भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स ने रिलीज से कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। इस फिल्म में दिलजीत, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं। दिलजीत ने कुछ ही दिनों पहले 'सरदार जी 3' के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में हानिया नजर नहीं आई थीं।
फिल्म के ट्रेलर में दिलजीत और हानिया दोनों को ही भूत प्रेत पकड़ने में माहिर दिखाया गया है। फिल्म में दिलजीत हानिया और नीरू दोनों के साथ ही रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को देखकर लोग खुश नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपने हानिया को फिल्म में लीड रोल दिया है शर्म आनी चाहिए दिलजीत दोसांझ'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'भारत ने पाकिस्तानी स्टार्स पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद बैन लगाया था और इसके बावजूद दिलजीत हानिया के साथ काम कर रहे हैं। वह इसके बाद वह बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे। ये क्या मतलब है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम अटैक पर कोई ट्वीट नहीं और अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म कर रहे हैं'।
praying for diljit dosanjh’s downfall. empty theatres, only negative critics, super flop show, all his songs flop, all his concerts get rained on and get cancelled. may he suffer monetary loss https://t.co/XLKgbSyJTNpic.twitter.com/n7V3PA0eNw
दिलजीत की फिल्म में हानिया को देखकर लोग खुश नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तानी एक्टर्स ने भारत के खिलाफ काफी कुछ बोला था। उन कलाकारों में हानिया आमिर भी शामिल हैं। कश्मीर में पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगाया था। इससे पहले फवाद खान बॉलीवुड में 'अबीर गुलाल' से वापसी करना चाहते थे। फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर लीड रोल में थीं लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। अब दिलजीत की 'सरदार जी 3' रिलीज होगी या नहीं। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।