logo

ट्रेंडिंग:

एक्टिंग गुरु हैं सौरभ सचदेवा, 'धड़क 2' में विलेन बनकर लूटी लाइमलाइट

'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी के साथ सौरभ सचदेवा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सौरभ ने विलेन का किरदार निभाया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।

saurabh sachdeva dhadak 2

सौरभ सचदेवा, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी (Photo Credit: Saurabh Sachdeva Insta handle)

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'धड़क 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में जातिवाद के मुद्दे को दिखाया गया है। फिल्म में निलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी ) जो एक दलित परिवार से आता है और समाज में बराबरी का सपना देखता है। उसे वकालत की पढ़ाई के दौरान विधि (तृप्ति डिमरी) से प्यार हो जाता है जो ऊंची जाती से आती है। जातिवाद दोनों के प्यार के बीच में दीवार बन जाती है। विधि का भाई उसके और निलेश के रिश्ते से खुश नहीं होता है। वह निलेश को सबक सिखाने का जिम्मा शंकर (सौरभ सचदेवा) को देता है। 

 

सौरभ ने फिल्म में सीरियल किलर की भूमिका निभाई है जिसे लगता है कि जो लोग जाति से बाहर जा रहे हैं उन्हें उनकी गलती की सजा मिलनी चाहिए। सौरभ ने शंकर के किरदार में जान फूंक दी। उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है। इससे पहले वह 'एनिमल' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 'एनिमल' में उनका छोटा सा किरदार था लेकिन उनके काम की खूब तारीफ हुई थी। 'एनिमल' के अलावा 'वध' और 'हड्डी' में उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी।

 

यह भी पढ़ें- फैसल ने भाई आमिर खान पर लगाया था गंभीर आरोप, परिवार ने बताया सच

शंकर के किरदार में छाए सौरभ

सोशल मीडिया पर लोग शंकर के किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं। वह इससे पहले कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं। वह फिल्मों में साइड रोल या सपोर्टिंग कास्ट में नजर आते हैं। 'धड़क 2' में उनके काम को पहचान मिली है। सौरभ ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि शंकर के किरदार को निभाते समय इस बात का ध्यान रखा है कि किलर एक सामान्य आदमी लगे जिसे देखकर किसी को एहसास ना हो कि यह साइकोकिलर हो सकता है।

एक्टिंग कोच भी हैं सौरभ सचदेव

उन्होंने 'मालिक', 'बैडएस रविकुमार', 'जाने जान', 'काला', 'बंबई मेरी जान', 'भूत पुलिस', 'हाउसफुल 4' समेत कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके काम को कुछ खास पहचान नहीं मिली। बहुत कम लोग जानते हैं सौरभ एक्टिंग कोच भी हैं। उन्होंने राणा दग्गुबाती, अनुष्का शर्मा, जॉन अब्राहम, दुलकर सलमान, हर्षवर्धन राणे, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल समेत कई कलाकारों को एक्टिंग के गुण सिखाए हैं। साल 2017 में उन्होंने फिल्म 'मरून' में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी।

 

यह भी पढ़ें- शेखर कपूर को 'बरसात' से निकाला गया था, बॉबी देओल के झूठ से उठा पर्दा

 

2016 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'गुल' का निर्देशन किया था। 2017 में उन्होंने अपना एक्टिंग और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 'एक्टर्स ट्रूथ' की शुरुआत की थी। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap