बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस साल उन्होंने मेट गाला इवेंट में डेब्यू किया। किंग खान के आउटफिट को फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है। उनके लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस बीच शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में शाहरुख विदेशी मीडिया से बात करते हुए कहते हैं, 'मैं शाहरुख खान हूं। उनके फैंस इस बात से नाराज है कि इतने बड़े स्टार होने के बाद भी उन्हें अपना परिचय देना पड़ रहा है'।
ये भी पढ़ें- क्या होता है Met Gala, किन्हें मिलता है मौका, पढ़ें हर सवाल का जवाब
शाहरुख को देना पड़ा अपना परिचय
'वोग' की तरफ से एक अलग इंटरव्यू भी रखा गया था जिसमें शाहरुख और सब्यसाची साथ में नजर आए। इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से पूछा गया कि पहला मेट गाला कैसा रहा? उन्होंने कहा, 'मैं बहुत नर्वस हूं और इस इवेंट को अपने बच्चों के लिए कर रहा हूं। अपने लुक्स के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने बताया कि मैंने सब्यसाची से रिक्वेस्ट की थी कि ब्लैक या व्हाइट में कुछ बनाए और जिसे पहनने में कंफर्टेबल हो, मेरे लिए यही सबसे जरूरी है'।
फैशन डिजाइनर सब्यसाची ने बताया कि शाहरुख की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं। उन्होंने कहा, 'हम जैसे ही मेट गाला इवेंट में पहुंचने के लिए होटल से बाहर निकलें तो लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें- इस सुपरस्टार ने मुमताज को बताया था 'दारा सिंह की हीरोइन', जानिए वजह
शाहरुख के लुक ने जीता फैंस का दिल
शाहरुख इवेंट में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने अपने आउटफिट को लॉन्ग ओवर कोट के साथ कंप्लीट किया था। शाहरुख ने अपने आउटफिट को रॉयल लुक देने के लिए गले में कई नेकलेस और अंगूठे में थंब रिंग्स को पेयरअप किया था। इस आउटफिट में वह बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। शाहरुख के मेट गाला लुक ने उनके फैंस का दिल जीत लिया। शाहरुख के अलावा इस इवेंट में कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सितारे नजर आए।