logo

ट्रेंडिंग:

शाहरुख चाहते थे बेटे आर्यन करें नेटफ्लिक्स संग काम, क्यों नहीं बनी बात

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की अनाउंसमेंट की है। किंग खान ने बताया कि बेटे के लिए कुछ और प्लान सोचा था।

Shah rukh khan and Aaryan Khan

शाहरुख खान और आर्यन खान (Photo Credit: Shah Rukh Insta Handle)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के एक्टिंग डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। वह एक्टिंग में नहीं बल्कि निर्देशन में अपना हाथ आजमाने वाले हैं। वह बतौर निर्देशक 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से डेब्यू कर रहे हैं। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की अनाउंसमेंट हो गई है। ये सीरीज नेटेफ्लिक्स पर रिलीज होगी। किंग खान अपने बेटे की वेब सीरीज का जमकर प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

हाल ही में किंग खान ने बताया कि वह चाहते थे कि उनके बेटे नेटफ्लिक्स के टॉप बॉसेस को असिस्टेट करें। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए बात भी कर ली थी लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।

 

ये भी पढ़ें- 'लोग समझने लगे थे लेस्बियन', कीर्ति कुल्हारी ने बताई इसके पीछे की वजह

 

शाहरुख चाहते थे बेटे नेटफ्लिक्स संग करें काम


नेटफ्लिक्स के इवेंट में शाहरुख ने बेटे आर्यन के वेब शो की अनाउंसमेंट की। उन्होंने बताया कि शुरुआत में मैं अपने बेटे के लिए कुछ और ही सोचा था। जब आर्यन अमेरिका में पढ़ाई करता था मैंने तभी सोच लिया था कि वह नेटफ्लिक्स के टॉप बॉसेस के साथ काम करेगा। हालांकि कोरोना की वजह से वह भारत आ गया।

 

उसने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथरन कैलिफोर्निया से डायरेक्शन और प्रोडक्शन की पढ़ाई की थी। कोविड नहीं होता तो मैंने बात की थी टेड से बेला से इसको नेटफ्लिक्स में नौकरी दे दो, वो असिस्ट करें किसी को। लेकिन कोविड आ गया को वो यहां पर आ गया। इसके बाद वो लिखने लग गया।

 

ये भी पढ़ें- इस स्टार ने रजनीकांत समेत इन स्टार्स को किया पीछे, बने सबसे अमीर एक्टर

 

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के सीईओ, टेड सारंडोस और बेला बजारिया, नेटफ्लिक्स के चीफ कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। नेटफ्लिक्स और शाहरुख ने साथ में मिलकर कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। इस लिस्ट में 'लव हॉस्टल', 'क्लास ऑफ 83', 'डार्लिंग्स', 'बेताल', 'भक्षक' समेत कई फिल्मों का नाम शामिल है।

 

इसी इवेंट में शाहरुख ने कहा था कि जितना प्यार मुझे फैंस ने दिया है अगर उसका 50 प्रतिशत भी मेरे बच्चों को मिला तो मैं शुक्रगुजार मानूंगा। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को गौरी खान ने रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap