शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शाहिद धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आए। फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था लेकिन थिएटर्स तक दर्शकों को लाने में नाकमयाब रही।
पहले दिन फिल्म को धीमी शुरुआत मिली। आइए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद की एक्शन ड्रामा फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थी।
ये भी पढ़ें- शिल्पा को लगा था फ्लॉप होगी 'सनफ बेवफा', फिर क्यों की साइन
'देवा' नहीं तोड़ पाई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का रिकॉर्ड
शाहिद की पुरानी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले दिन 6.7 करोड़ का बिजनेस किया था शाहिद की 'देवा' से पहले बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', राम चरण की 'गेम चरण' और कंगना की 'इमरजेंसी' रिलीज हुई थी। विशेषज्ञों के मुताबिक फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। सिनेमाघरों में 10.24% ऑक्यूपेंसी रेट था। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में वीकेंड पर उछाल देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की राखी बहन का हुआ एक्सीडेंट, टूटी हड्डियां, देखें तस्वीरें
पहली बार शाहिद और पूजा ने साथ में काम किया है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद के लुक की तुलना 'कबीर सिंह' से हुई थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि 'कबीर सिंह' और 'देवा' में कुछ भी कॉमन नहीं है। 'देवा' रियल है। फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। इस फिल्म से उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है।