आईफा 2025 के इवेंट में शाहिद कपूर और करीना कपूर का रीयूनियन हुआ। सोशल मीडिया पर करीना और शाहिद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दोनों को एक-दूसरे के गले लगते हुए देखा गया। वीडियो में दोनों एक-दूसरे संग बात करते और मुस्कुराते हुए नजर आए। इस वायरल वीडियो पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिया।
एक समय में शाहिद और करीना एक-दूसरे को देखकर मुंह फेर लेते थे। दोनों को साथ में देखकर फैंस हैरान रह गए थे। कबीर फेम अभिनेता ने कहा, ये बहुत ही सामान्य बात है। मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने करीना संग रीयूनियन पर जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- 'छावा' ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा, इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
शाहिद ने करीना संग रीयूनियन पर दिया जवाब
उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए कुछ नया नहीं था। आज स्टेज पे मिले और हम लोग इधर और उधर मिलते रहते हैं। शाहिद और करीना साल 2000 में रिलेशनशिप में थे। दोनों ने साथ में फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट में साथ काम किया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद थी। जब वी मेट की शूटिंगक के दौरान शाहिद और करीना अलग हो गए थे।
शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ अली खान को डेट किया। सैफ और करीना आज के समय में बॉलीवुड के पावर कपल्स में से हैं। कपल के दो बेटे हैं। वहीं, शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की थी। शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें- 6 साल से लो बजट फिल्मों ने जीता OSCAR, महंगी फिल्में दूर क्यों?
इस बार आईफा अवॉर्ड जयपुर में हो रहा है। आईफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। इस बार आईफा में करीना अपने दादा और लीजेंड्री फिल्म मेकर राजकपूर को ट्रिब्यूट देंगी। करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। वहींस शाहिद कपूर इस समय विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
The 25th edition of IIFA is being held in Jaipur, Rajasthan. On Sunday, both Shahid and Kareena are going to perform. While Shahid will groove to his hit songs, the audience will see Kareena paying tribute to her grandfather and legendary filmmaker Raj Kapoor.