बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैक ग्राउंड डांसर की थी। आज वह इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उनकी फिल्मों के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।
शाहिद ने अपने करियर में लीक हटके फिल्में की है। उन्होंने इंडस्ट्री में फिल्म 'इश्क- विश्क' से डेब्यू किया था। उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट हुई थी। हालांकि उसके बाद उनकी 6 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी। 2006 में उनकी 'चुप चुपके' रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने करियर में पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।
ये भी पढ़ें- 'मुझे फर्क नहीं पड़ता...', सारा को डेट करने पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी
कबीर सिंह से पहले क्यों लोग शाहिद को दिखाने लगे थे नीचे
शाहिद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया, 'हर किसी की स्ट्रगल जर्नी अलग है। मैंने 250 फिल्मों में ऑडिशन दिया है तब जाकर मुझे मौका मिला। हर किसी की जर्नी अलग है। मुझे लगा कि बतौर आर्टिस्टर या एक्टर मुझे नीचे दिखाया गया। ये कबीर सिंह से पहले ही हुआ था। उस व्यक्ति ने अपने से मेरे कपड़ों की तुलना की। ऐसा मुझे कई बार महसूस हुआ। मैं जानता हूं कि मैं सर्वाइवर हूं'।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं जहां से उठकर आया हूं और मैंने जो 21 सालों में सिखा कि मैं हर परिस्थिति से निकल आता हूं। एक बार में एक दोस्त ने कहा था कि तू ना टक टक करके निकल आता है। तू अटकता नहीं है कही पर। ये बात मेरे साथ हमेशा रही। क्योंकि मुझे लगता था कि मैं सिचुएशन में फंस जाता हूं। मुझे एहसास हुआ कि आपको लाइफ में रुकना नहीं है'।
'कबीर सिंह' से पहले रिलीज हुई थी ये फिल्में
'कबीर सिंह' से पहले शाहिद की 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'पद्मावत' और 'रंगून' रिलीज हुई थी। 'पद्मावत' के अलावा उनकी दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गई थी। 'पद्मावत' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को उनसे ज्यादा लाइम लाइट मिली थी।
ये भी पढ़ें- 'मैं और करीना कमरे में थे तभी', सैफ ने बताई हमले वाली रात की कहानी
शाहिद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़ लीड रोल में हैं। ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर और टीजर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।