logo

ट्रेंडिंग:

शाहरुख की 'किंग' से बाहर होने के बाद सुजॉय ने मिलाया शाहिद से हाथ!

फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष अब 'किंग' डायरेक्ट नहीं करेंगे। ये खबरें थी कि वो शाहिद संग काम करेंगे। अब इस पर शाहिद की टीम ने बयान जारी किया है।

Shahid Kapoor and Sujoy Gosh

सुजॉय और शाहिद (क्रेडिट इमेज- सेलेब्स इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में किंग खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे थे लेकिन वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। इस बीच खबरें आई थी कि शाहिद और सुजॉय साथ में काम करेंगे। अब इस खबर पर शाहिद की टीम ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

रिपोर्ट में दावा किया गया, 'शाहिद पहले इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर एक्साइटेड थे लेकिन टाइम नहीं होने की वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ खींच लिए हैं। अब सुजॉय और शाहिद दोनों ही पहले अपने शेड्यूल को देखेंगे और फिर साथ काम करेंगे। ये एक थ्रिलर मूवी होने वाली थी जिसमें सुजॉय एक्सपर्ट हैं। उन्होंने साल 2012 में फिल्म 'कहानी' का निर्देशन किया था। विद्या बालन की ये फिल्म कल्ट क्लासिक हिट थी। उन्होंने हाल ही में करीना कपूर के साथ 'जाने जान' में काम किया था।

 

सुजॉय संग काम नहीं करेंगे शाहिद

 

वहीं, शाहिद के लिए भी ये जोनर नहीं है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर रोमांटिक हीरो की थी। इसके बाद उन्होंने थ्रिलर एक्शन फिल्मों में काम किया है जिसमें 'हैदर', 'बल्डी डैडी', 'बदमाश कंपनी' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। उन्होंने साल 2023 में 'फर्जी' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। इस समय वह एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं। शाहिद की टीम ने सुजॉय संग काम करने वाली बात को अफवाह बताया है। उनका कहना है कि दोनों के बीच कभी किसी फिल्म को लेकर कोई बात नहीं हुई।

 

सुजॉय ने छोड़ी 'किंग'

 

रिपोर्ट में कहा गया, सुजॉय घोष अब किंग का निर्देशन नहीं कर रहे हैं। अब 'पठान' के डायरेक्टर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। किंग खान का रोल उनकी उम्र के हिसाब से होगा। सुहाना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। फिल्म का निर्माण शाहरुख खान और गौरी रेड चिल्लीज एंंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है। ये फिल्म साल 2026 में ईद पर रिलीज हो सकती है। उसी समय संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी रिलीज होगी। हालांकि अभी तक 'किंग' के मेकर्स ने ऑफिशियल डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap