बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना जमीनी विवाद में फंस गई हैं। सुहाना पर आरोप है कि उन्होंने बिना केलक्टर की इजाजत और कागजी कार्रवाई पूरे किए जमीन खरीदी है। जबिक यह जमीन पहले से ही सरकार ने किसानों को खेती के लिए दी थी। आइए पूरा मामला जानते हैं।
दस्तावेजों के मुताबिक सुहाना ने अलीबाग में साल 2023 और 2024 में दो प्लॉट लगभग 22 करोड़ रुपये में खरीदे थे। प्लॉट देजा वु फार्म लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है। इस कंपनी की मालिक गौरी खान की मां और उनकी भाभी है।
यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, युवक ने दर्ज करवाई FIR
जमीन के विवाद में आया सुहाना का नाम
रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लॉट अलीबाग के थाल गांव में है। सुहाना ने इस जमीन को तीन बहनों से 12.91 करोड़ रुपये में खरीदा था जिन्होंने यह दावा किया था कि यह जमीन उनके माता पिता की है। हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि सरकार ने इस जमीन को किसानों को खेती करने के लिए दिया था। सुहाना ने जब यह जमीन खरीदी थी तो उन्होंने 77. 46 लाख की स्टांप ड्यूटी भरी थी। मुंबई पुलिस के रेजिडेंट डिप्टी कमिश्नर ने अलीबाग तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी है।
अगर सरकार ने किसान के परिवार को खेती के लिए जमीन दी है तो उसे सीधे नहीं बेचा जा सकता है। इसके लिए कलेक्टर से मंजूरी लेनी पड़ती है। खरीदार और विक्रेता दोनों को तहसील कलेक्टर से एनओसी लेना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- Lokah: Chapter 2 में क्या है खास? जिसने सुपरहिट फिल्मों को दी मात
खान के बंगले को लेकर आयकर विभाग ने भेजा था नोटिस
2018 में आयकर विभाग ने अलीबाग में खान के बंगले को इस संदेह में अस्थाई रूप से जब्त कर लिया था कि कृषि उद्देश्यों के लिए खरीदने के बावजूद इसका इस्तेमाल निजी फार्महाउस के रूप में किया जा रहा है। यह संपत्ति देजा वू फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के पास थी। आयकर विभाग ने बेनामी लेने देन और कृषि भूमि अधिग्रहण के मानदंडों में उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया था।
इस फिल्म में नजर आएंगी सुहाना
सुहाना ने जोया अख्तर की सीरीज 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था। वह अब अपने पिता के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी। पहली बार शाहरुख अपनी बेटी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फैंस सुहाना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अभी इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख के हाथ में चोट लगने की वजह से स्थगित है।