शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। भरतपुर के रहने वाले शख्स कीर्ति सिंह ने दोनों एक्टर्स समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। कीर्ति सिंह ने हुंडई ब्रैंड की अल्काजर गाड़ी को लेकर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। इस शिकायत में इन कलाकारों के खिलाफ इसलिए शिकायत दर्ज करवाई गई है क्योंकि दोनों ही इस ब्रांड का विज्ञापन करते हैं।
कीर्ति सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2022 में मैंने इस कंपनी की गाड़ी खरीदी थी। गाड़ी खरीदने के कुछ दिनों बाद ही इसमें तकनीकी खराब आ गई। जब मैंने डीलर से कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने इसे मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट बताया जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है। मैंने कई बार कंपनी में शिकायत की लेकिन परेशानी का हल नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- टेलर स्विफ्ट ने ट्रेविस केल्सी से कर ली सगाई, 2 साल से कर रहे थे डेट
शाहरुख और दीपिका के खिलाफ दर्ज हुई FIR
कीर्ति ने अपनी याचिका में कहा, 'मैंने 23 लाख रुपये की हुंडई की गाड़ी खरीदी थी। शुरुआत में पुलिस ने मेरी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था फिर मैंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए मथुरा गेट पुलिस ने 25 अगस्त को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और 120 बी के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 312, 318, 316, 61 और 175 (3) के तहत मामला दर्ज किया।'
सिंह ने अपनी शिकायत में हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एंसो किम, सीओओ तरुण गर्ग (कॉर्पोरेट कार्यालय गुरुग्राम, हरियाणा), मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी नितिन शर्मा और निदेशक प्रियंका शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने याचिका में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को भी जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि गलत विज्ञापन के जरिए लोगों को गुमराह किया गया। अभी तक इस शिकायत पर शाहरुख और दीपिका ने कोई जवाब नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- बॉडीगार्ड, बॉस और हंगामा, बिग बॉस के घर में चल क्या रहा है?
शाहरुख खान इस फिल्म में आएंगे नजर
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इस समय फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, दीपिका अल्लू अर्जुन के साथ AA22xA6 में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं।