• MUMBAI 17 Aug 2025, (अपडेटेड 17 Aug 2025, 1:05 PM IST)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का फर्स्ट लुक सामने आया है। शो का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होगा।
आर्यन खान (Photo Credit: Aryan Khan Insta Handle)
सुपरस्टारशाहरुख खान के बच्चे सुहाना और आर्यन अब इंडस्ट्री में अपने नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में किंग खान के बेटे आर्यन खान के मोस्टअवेटेड शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस शो को लिखा और डायरेक्टआर्यन खान ने किया किया है। शो का फर्स्ट लुक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीव्यू 20 अगस्त को रिलीज होगा। शो के फर्स्ट लुक को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फैंस शो के ऑनएयर होने का इंतजार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्माण रेडचिल्लीज ने किया है। इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट पिछले साल नवंबर में हुई थी। आर्यन खान ओटीटी पर इस शो से डेब्यू कर रहे हैं।
टीजर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें के आइकोनिक डायलॉग 'एक लड़के पर वो मरती थी' से शुरू होती है। इस डायलॉग में लक्षय के साथ एक लड़की को दिखाया जाता है और डायलॉग के बीच में आर्यन खान आकर कहते हैं, 'ब्रो मेरा शो इससे थोड़ा ज्यादा होने वाला है। यह शो बॉलीवुड के बारे में है जिसे आपने सालों से प्यार किया और वॉर भी किया। मैं भी वही करूंगा बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वॉर। क्योंकि पिक्चर तो सालों से बाकी है लेकिन शो अब शुरू होगा'।
टीजर में अभिनेता लक्षयलालवानी भी दमदार अंदाज में नजर आए है। शो में बॉबी देओल समेत बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आने वाले हैं। इस शो के फर्स्ट लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। आर्यन के शो में शाहरुख खान भी कैमियो किरदार में नजर आएंगे।
शाहरुख खान का होगा कैमियो
'आस्कमीएसआरके' सेशन के दौरान कई लोगों ने शाहरुख से आर्यन के पहले शो को लेकर सवाल पूछा था। सेशन में किंग खान से पूछा गया आप आर्यन खान की हीरो के तौर पर कब लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'जब आप बैड्स ऑफ बॉलीवुड देखें तो उन्हें एक निर्देशक के तौर पर प्यार दीजिएगा। अभी घर में कॉम्पिटिशन नहीं चाहिए'।
किंग खान की बेटी सुहाना खान ने 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था। सुहाना अब शाहरुख के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगी। पहली बार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे।