शत्रुघ्न सिन्हा और दिवंगत अभिनेता संजय दत्त के बीच में बहुत ही अच्छी दोस्ती थी। दोनों ने अपने समय में कई फिल्मों में काम किया था। उस दौर में दोनों एक्टर्स सुपरस्टार थे। उनके बीच में अच्छी दोस्ती थी। प्रोड्यूसर राजन लाल के बायोग्राफी लॉन्च में शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे थे। बुक लॉन्च पर शत्रुघ्न ने अपने दोस्त सुनील दत्त को याद किया। सुनील दत्त को याद करते हुए शत्रुघ्न ने बताया कि मैंने अपने दोस्त के बेटे संजय को जेल से बाहर निकालने के लिए राजन से लेकर बालासाहेब तक से बात की थी।
बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सुनील दत्त मेरे बड़े भाई जैसे थे। हम राजन लाल और शशि रंजन साथ में शाम में बैठते थे। मुंबई के दंगे के बाद हर शाम बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता था। उस समय संजय दत्त काफी मुश्किल में था और बाद में उन्हें जेल में डाल दिया गया था।
ये भी पढ़ें- सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने की आत्यहत्या की कोशिश, अस्पताल में है भर्ती
संजय को जेल से निकलवाने के लिए परेशान थे शत्रुघ्न
शत्रुघ्न ने कहा, 'मैं सच में संजय दत्त को लेकर परेशान था और चाहता था कि वह जेल से जल्द से जल्द बाहर निकल जाए। उस समय हमारे सपोर्ट में महाराष्ट्र के शेर कहे जाने वाले गॉडफादर बाला साहेब ठाकरे थे'। उन्होंने आगे कहा, 'उस समय में राजनेता ने संजय के केस में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिर चाहे वो जेल से निकलवाना हो या जेल में उन्हें सुविधाएं दिलाना हो। आज अगर यहां संजय दत्त होते तो बहुत अच्छा होता।
शत्रुघ्न ने कहा, मुझे याद है जब संजय जेल से बाहर आए तो मुझे याद है वह अपने घर गए और वहां से सिद्धिविनायक मंदिर गए। इसके बाद राजन लाल के घर गए और उनसे घंटों बात की थी। हर कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स होते हैं।
ये भी पढ़ें- बिग बी का बेटे अभिषेक को ट्रोल करने वाले को जवाब, बताया अद्भुत अभिनेता
क्यों संजय ने शत्रुघ्न से बातचीत की बंद
काला पत्थर अभिनेता ने कहा, 'हमने संजय से बात करने की कई बार कोशिश की था। राजन ने कई बार कॉल करके बात करने की कोशिश की गई लेकिन दत्त साहब के चश्मों चिराग जो हम से नहीं मिले हैं, उसके ऊपर एक टाइटल टैग लग चुका है ढूंढते रह जाओगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरा ये मतलब नहीं है कि संजय अच्छे व्यक्ति नहीं है। उनकी अपनी परेशानियां और दिक्कत है जिसकी वजह से वह नहीं मिल पाए होंगे। आपको बता दें कि संजय को अपने घर पर AK-56 राफइल्स और 1993 मुंबई ब्लास्ट में आरोपी माना गया था जिसकी वजह से उन्हें 5 साल की सजा हुई थी। हालांकि बाद में कोर्ट ने इस मामले में बरी कर दिया था।
ये भी पढ़ें- बिग बी का बेटे अभिषेक को ट्रोल करने वाले को जवाब, बताया अद्भुत अभिनेता