हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक 'शोले' है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसके हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन (जय), धर्मेंद्र (वीरू), आजम खान (गब्बर), हेमा मालिनी (बंसती) और संजीव कुमार ने (ठाकुर) का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लीड ही नहीं बल्कि मौसी, सांभा जैसे साइड कैरेक्टर्स को भी खूब लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक लोगों की जुबान पर चढ़ गए थे।
फिल्म को रिलीज हुए 50 साल हो गए है। रमेश सिप्पी की यह शानदार फिल्मों में से एक गिनी जाती है। 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इसे 4K क्वालिटी में फिर से तैयार किया है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग सिर्फ टोरंटो में होगी जिससे भारत के फैंस नाराज हैं।
यह भी पढ़ें- रजनीकांत की कुली या ऋतिक की War 2, एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?
4K वर्जन में फिर से री रिलीज होगी 'शोले'
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि 'शोले' को नए और बेहतर तरीके से दोबारा बना गया है। इस नए वर्जन को सबसे पहली बार नॉर्थ अमेरिका में दिखाया जाएगा। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '1975 में बनी क्लासिक फिल्म के 50 साल पूरे होने पर टारंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 50वें संस्करण में दिखाई जाएगी। फिल्म की स्क्रीनिंग 6 सितंबर को रॉय थॉमसन हॉल में होगी'।
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सिप्पी फिल्म्स के साथ मिलकर 'शोले' को 4K के क्वॉलिटी में फिर से तैयार किया है। हालांकि इस बात का ऐलान नहीं किया गया कि 'शोले' को भारत में कब रिलीज किया जाएगा? भारत में फिल्म का प्रीमियर नहीं होने से लोग नाराज है। फिल्म के प्रीमियर को लेकर लोग तरह तरह की राय दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, 'इस फिल्म को FHF, PVR-INOX या Cinepolis के साथ मिलकर पूरे देश में रिलीज करना चाहिए'। दूसरे शख्स ने लिखा, 'पूरा देश इंतजार कर रहा है। रमेश सिप्पी को मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखनी चाहिए'।
2005 में शोले को रिलीज हुए 30 साल पूरे हुए थे तब इसका 70mm रीस्टोर वर्जन थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया था। फिल्म ने री रिलीज पर अच्छा प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस इस बात से नाराज है।
यह भी पढ़ें- 'आमिर ने 1 साल तक घर में किया था कैद', भाई फैसल का चौंकाने वाला खुलासा
1975 में रिलीज हुई थी 'शोले'
'शोले' सिनेमाघरों में 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने उस समय सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने उस साल सबसे ज्यादा कमाई की थी। फिल्म की कहानी सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखी थी। इस फिल्म को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं।