करण जौहर ने फिल्म 'धड़क 2' का निर्माण किया है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी (Photo Credit: Siddhant Chaturvedi and Triptii insta handle)
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पहली बार सिद्धांत और तृप्ति ने साथ में काम किया है। दोनों ही शानदार कलाकार हैं। फिल्म की कहानी जातिवाद के इर्दगिर्द घूमती नजर आती है। फिल्म में नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि (तृप्ति डिमरी) के बीच में प्यार हो जाता है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है।
करण की 'धड़क' के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। धड़क से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दोनों के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। 6 साल बाद 'धड़क 2' रिलीज हो रही है। यह फिल्म 01 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए फिल्म के ट्रेलर के बारे में जानते हैं।
'धड़क 2' में सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री ने जीता दिल
फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 4 सेकंड का है। ट्रेलर की शुरुआत में नीलेश (सिद्धांत) अपनी क्लास में पढ़ने वाली लड़की विधि से कहता है, 'मुझसे प्यार करती हो तो मुझसे दूर रहो'। विधि कहती हैं, 'क्यों दूर रहूं'। इसके बाद दिखाया जाता है कि नीलेश के साथ उसकी जाति के कारण बहुत ज्यादा अत्याचार होता है। दूसरी तरफ विधि को नीलेश की जाति से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह हर हालत में उसका साथ निभाने का वादा करती हैं। नीलेश और विधि की इंटेंस लव स्टोरी को देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि नीलेश और विधि अपने प्यार के लिए घर और समाज से बगावत करते हैं। फिल्म की कहानी साल 2018 की तमिल फिल्म 'Pariyerum Perumal' से प्रेरित है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति 'धड़क 2' के अलावा 'स्पिरिट' में नजर आएंगी। 'स्पिरिट' में वह प्रभास के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी।