बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म गली बाय से की थी। इस फिल्म में उनका सपोर्टिंग रोल था। हालांकि उन्होंने अपने छोटे से रोल लोगों को खूब इंप्रेस किया था। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस समय सिद्धांत और तृप्ति लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं।
सिद्धांत से इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें तृप्ति की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि लाल मजनू। सिद्धांत ने बताया कि मेरा डेब्यू एक साल पहले हो जाता। मैंने भी लैला मजनू के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन बात नहीं बन पाई।
यह भी पढ़ें- राज शमानी ने कैसे किया विजय माल्या के साथ पॉडकास्ट? बताई सभी बातें
क्यों नहीं सिद्धांत को मिला था लैला मजनू में रोल?
सिद्दांत ने कहा, 'मैं तृप्ति के साथ मुख्य भूमिका में नजर आता है। उन्होंने मुझे शॉट लिस्ट कर लिया गया था। उस समय मैं 22 साल का था लेकिन मुझे लगता है कि वह थोड़े बड़े की तलाश कर रहे थे। मुझे नहीं पता था कि कौन लड़की हीरोइन थी। मैंने अपना ऑडिशन दिया। उन्हें लगा शायद में उस किरदार के लिए काफी यंग हूं। मैंने अपनी दाढ़ी भी बढ़ाई। मेरे भाई ने मेरी कुछ तस्वीरें खींची और हमने पोर्टफोलियो भेजा लेकिन चीजें काम नहीं आई। मैंने कैस भट्ट के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था'।
लैला मजनू में कैस के किरदार में अविनाश तिवारी है। इस फिल्म का निर्देशन अविनाश तिवारी ने किया है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। यह एक कर्मिशियल फ्लॉप फिल्म थी। डिजिटल रिलीज के बाद यह फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई। साल 2024 में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर री रिलीज हुई था। फिल्म ने री रिलीज पर ओरिजिनल से 4 गुना ज्यादा कमाई की थी।
यह भी पढ़ें- 'तन्वी द ग्रेट' ने खींची लाइमलाइट, दमदार कहानी के चलते हुई टैक्स फ्री
धड़क 2
सिद्धांत और तृप्ति साथ में 'धड़क 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन साजिया इकबाल ने किया है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिकचर्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। पहली बार सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।