logo

ट्रेंडिंग:

अजय देवगन के भांजे की वजह से सिद्धार्थ निगम से छिन गई 'आजाद' मूवी

सिद्धार्थ निगम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म 'आजाद' से हटाया गया था। उनकी जगह पर उस फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन को कास्ट कर लिया गया था।

sidhharth lost project from aaman devgn

सिद्धार्थ निगम, अमन और अजय देवगन (Photo Credit: Siddharth and aaman Devgn insta handle)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर अक्सर बहस होती है। कई सेलेब्स कह चुके हैं कि स्टार किड्स की वजह से उनसे मौका छीना गया है। कृति सेनन, राधिका मदान, सान्या मल्होत्रा समेत कई स्टार्स नेपोटिज्म पर अपनी राय रख चुके हैं। हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ निगम ने बताया कि उनसे फिल्म 'आजाद' छिन ली गई थी। उनकी जगह पर फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन को कास्ट किया गया। अमन देवगन ने फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी मुख्य भूमिका में थीं।

 

सिद्धार्थ ने कहा, 'कई बार मुझे लगता है कि सिर्फ टैलेंट काफी नहीं होता है। काश मेरा भी कोई गॉडफादर होता है। मैं बहुत निराश हुआ था। मेरा दिल टूट गया था लेकिन मैंने खुद को समझाया कि यह बहुत आम बात है'। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। कई बार मुझे निराश मिली हैं'।

 

ये भी पढ़ें- कपिल के शो पर हुई सिद्धू की वापसी, अर्चना पूरन सिंह का क्या होगा?

सिद्धार्थ की जगह अमन को किया गया कास्ट

सिद्धार्थ ने कहा, 'इंडस्ट्री में 10 साल बिताने के बाद जब आप किसी चीज के लिए मेहनत करते हैं और फिर वह चीज आपसे छिन जाती है क्योंकि आपके पास कोई बड़ा सरनेम नहीं है तो बहुत गहरी चोट लगती है। मैं उस प्रोजेक्ट के लिए बात कर रहा था। पूरी तैयारी थी लेकिन अचानक वह प्रोजेक्ट अजय देवगन के भतीजे अमन को दे दिया गया। ना मुझे कोई जवाब मिला, ना कोई सफाई, बस चुप्पी थी'।

 

उन्होंने आगे कहा, 'आपको कई बार निराशा होती है क्योंकि सपोर्ट नहीं होने की वजह से काम छिन लिया जाता है। इस बात से मुझसे ज्यादा मेरी मां को दुख हुआ था। वह मेरे साथ कई मीटिंग्स में शामिल हुई थीं। उन्होंने मुझे उसके लिए मेहनत करते हुए देखा था। इसके बावजूद मुझे वह रोल नहीं मिला क्योंकि मेरा पास सपोर्ट नहीं था'।

 

ये भी पढ़ें- Netflix पर बरसे थे अनुराग कश्यप, अब एकता कपूर ने कहा- 'तुम बेवकूफ हो'

'सम्राट अशोक' से सिद्धार्थ को मिली थी पहचान

सिद्धार्थ निगम ने अपने करियर की टीवी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनके काम को सीरियल 'सम्राट अशोक' से पहचान मिली थी। इसके बाद वह 'धूम 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे। हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'है जुनून' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज में उनके काम को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

 

 

Related Topic:#Ajay Devgn#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap