बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन ए. आर मुरुगदास ने किया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी। 'सिकंदर' के रिलीज से 2 दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर मलयालम फिल्म 'एल 2 एमपुरान' रिलीज होगी।
इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। यह फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- प्रतीक ने तोड़ा पिता राज बब्बर से नाता, सौतेले भाई ने फिर कसा तंज
'सिकंदर' और 'एल 2 एमपुरान' के क्लैश पर निर्देशक पृथ्वीराज ने कहा, 'दोनों फिल्मों के बीच में कोई कम्पटीशन नहीं है। मैं सिकंदर की सफलता की कामना करता हूं'। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने एडवांस बुकिंग में कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
'सिकंदर' के ट्रेलर को दर्शकों को मिली- जुली प्रतिक्रिया मिली है। 25 मार्च से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 6 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म की 6680 टिकट बिक चुकी हैं। ट्रेंड विशेषज्ञों के मुताबिक, पहले दिन फिल्म 40 से 50 करोड़ के बीच में कमाई कर सकती हैं। ईद पर हमेशा ही सलमान के फिल्मों का क्रेज देखने को मिला है।
मोहन लाल की 'एल 2 एमपुरान' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग में 60 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को ओपनिंग डे पर बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। क्या 'सिकंदर' मोहन लाल की फिल्म को टक्कर दे पाएगी। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
'सिकंदर' और 'एल 2 एमपुरान' के बार में जानें
'सिकंदर' का निर्देशन ए. आर मुरुगदास ने किया है। वह तमिल फिल्मों के जाने माने निर्देशक में से एक हैं। उन्होंने तमिल में 'गजनी' और Thuppakki का निर्देशन किया है। हिंदी में भी आमिर की 'गजनी' और अक्षय कुमार की 'हॉलिडे' का निर्देशन कर चुके हैं। 'सिकंदर' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। साजिद ने सलमान की 'किक' का भी निर्माण किया था। इस मेगा बजट फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने कुणाल कामरा को लगाई फटकार, कहा- 'कौन हैं ये लोग'
एल एल 2 एमपुरान
पृथ्वीराज की फिल्म 'एल 2 एमपुरान' 27 मार्च को रिलीज होगी जो 2019 की फिल्म 'लुसिफर' का सीक्वल है। ये एक सोशल -पॉलिटिकल ड्रामा है। फिल्म में मोहनलाल कुरेशी एबराम के किरदार में दिखाई देंगे।