logo

ट्रेंडिंग:

फिसड्डी निकली सलमान की 'सिकंदर'! चौथे दिन कमाए बस 9.75 करोड़ रुपये

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने रिलीज के चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए। शाहरुख की डंकी ने भारत में चौथे दिन तक 105.84 करोड़ की कमाई की थी। 

Sikandar box office collection 4th day

सलमान खान, Photo Credit: PTI

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर देखने के बाद फैंस को फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद थी लेकिन रिलीज के बाद सिकंदर के फैंस को निराशा हाथ लगी। कुछ लोगों को सलमान खान की यह फिल्म पसंद आई तो कुछ लोगों ने इसे घिसी-पीटी कहानी बताया। इन सभी के बावजूद सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क से मिले आंकड़ों के अनुसार सिकंदर ने भारत में अब तक 84.25 करोड़  रुपये की कमाई की है। 

 

यह भी पढ़ें: 'अबीर गुलाल' का टीजर आउट, 9 साल बाद फवाद खान करेंगे बॉलीवुड में वापसी

'सिकंदर' की कितनी हुई कमाई?

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार सिकंदर ने रिलीज के चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म का अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है। ईद के मौके पर रविवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म को केवल 29 करोड़ की कमाई हुई।

 

रिलीज के तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन के कलेक्शन को ध्यान में रखते हुए सिकंदर के आंकड़ों में 50 फीसदी की गिरावट आई है। देखा जाए तो सलमान खान की यह फिल्म शाहरुख खान की 2023 में आई फिल्म डंकी से भी कम कमाई की है। डंकी ने भारत में चौथे दिन तक 105.84 करोड़ की कमाई की थी। 

 

यह भी पढ़ें: 'अद्दश्यम 2' में फिर देश के दुश्मनों से लड़ेंगे एजाज, क्या होगा खास?

सिकंदर फिल्म कैसी है?

एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में सिकंदर फिल्म तैयार की गई। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही है। मूवी की बात करें तो सलमान ने इसमें सिकंदर का रोल प्ले किया है जो न्याय की तलाश में है ताकि उन तीन व्यक्तियों की रक्षा की जा सके जिन्हें उसकी पत्नी ने अंग दान किए थे। 

Related Topic:#Salman Khan#Sikander

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap