logo

ट्रेंडिंग:

आमिर ने साल 2016 में आखिरी दी थी हिट, 'सितारे जमीन पर' का क्या होगा?

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक है।

aamir khan sitaare zameen par

आमिर खान (Photo Credit: Aamir Khan Fan Page)

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' अगले हफते रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों 'सितारों के जमीन' पर के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी। पहली बार आमिर और जेनेलिया साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों पर आधारित है जो अपने टैलेंट और विश्वास से बॉस्केटबॉल मैच जीतते हैं। इस फिल्म में आमिर बॉस्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

 

'सितारे जमीन पर' स्पेनिश फिल्म 'द चैंपियन्स' का हिंदी रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब आमिर की आलोचना हुई थी। आमिर का ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें रीमेक फिल्में बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा था, मैं हर फिल्म को अपने नजरिए और क्रिएटिविटी से बनाता हूं।

 

ये भी पढ़ें- 'द राजा साहब' का टीजर हुआ रिलीज, प्रभास की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल

आमिर की ये रीमेक फिल्में रही फ्लॉप

'सितारे जमीन पर' से पहले आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में थीं। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। फिल्म की जमकर आलोचना हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म की आलोचनाओं के बाद आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने बयान जारी कहा था कि मैं फिल्मों को प्रोड्यूस करूंगा और नए कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म दूंंगा। 

 

'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड मूवी 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के लीड हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स थे। लोगों का कहना था कि 'लाल सिंह चड्ढा' पर्दे पर फॉरेस्ट गंप को उतारने में नाकमयाब रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' को बनाने में 180 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 61. 36 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 133. 50 करोड़ का बिजनेस किया था। लाल सिंह चड्ढा के अलावा उनकी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी।

 

ये भी पढ़ें- विमान हादसा: 'घर आ रहा हूं,' फिल्ममेकर ने पत्नी से कहा, लापता हो गए

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का हुआ था बुरा हाल

साल 2018 में आमिर की फिल्म 'ठग्स हिंदोस्तान' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को बनाने का खर्च 300 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 151.19 करोड़ का बिजनेस किया था। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' से प्रभावित थी। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी समुद्री डाकू पर आधारित थे। इस फिल्म में आमिर का लुक कैप्टन जैक स्पैरो से प्रभावित था। आमिर की आखिरी हिट फिल्म 'दंगल' थी। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap