आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। 'सितारे जमीन पर' के बाद बॉक्स ऑफिस पर काजोल की 'मां' और साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद 'सितारे जमीन पर' बंपर कमाई कर रही है। आइए जानते हैं तीनों फिल्मों का कैसे कलेक्शन रहा है।
'सितारे जमीन पर' का बजट 129 करोड़ रुपये है। फिल्म ने 9 दिनों में 106. 75 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने 8वें दिन 13. 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने इस शनिवार यानी 28 जून को सबसे ज्यादा कमाई की।
यह भी पढ़ें- पारस ने पहले ही कर दी थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी, वीडियो वायरल
'सितारे जमीन पर' ने की बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई
Sacnilk.Com के अनुसार, सेकंड सैटरडे को 'सितारे जमीने पर' ने 13. 25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, काजोल की 'मां' ने दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये और विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' ने दूसरे दिन 5.94 करोड़ रुपये की कमाई की है।
आमिर की सितारे जमीन पर स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है। इस फिल्म में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों कहानी को दिखाया गया है। यह तारे जमीन पर का सीक्वल है। साल 2007 में तारे जमीन पर रिलीज हुई थी जिसमें डिस्लेक्सिया बीमारी से पीड़ित बच्चे की कहानी को दिखाया गया था। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया था। यह एक सुपरहिट फिल्म थी।
'मां' और 'कन्नप्पा' का नहीं चला जादू
27 जुलाई को काजोल की 'मां' और विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। काजोल की फिल्म 'मां' एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है। पहले दिन फिल्म को ठंडी ओपनिंग मिली थी। दूसरे दिन फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई थी। कुल मिलाकर दो दिनों में फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की है। वहीं, विष्णु मांचू की कन्नप्पा ने दो दिनों में 15. 54 करोड़ की कमाई की है।