आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म के प्रमोशन पर बिजी हैं। वह लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं। अपने इंटरव्यू में पीके अभिनेता पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। आमिर हाल ही में शो 'आप की अदालत' में पहुंचे थे।
शो में उनसे पूछा गया कि साल 2014 में उनकी फिल्म 'पीके' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए आपने हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया था। इसके जवाब में आमिर ने कहा, 'मैं आज इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने फिल्म के जरिए किसी धर्म का मजाक नहीं उड़ाया है'।
ये भी पढ़ें- आमिर ने साल 2016 में आखिरी दी थी हिट, 'सितारे जमीन पर' का क्या होगा?
आमिर ने लव जिहाद पर तोड़ी चुप्पी
आमिर ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, 'हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। हम हर धर्म की बड़ी इज्जत करते हैं। जो धार्मिक लोग है उनकी भी हमारे दिल में बेहद इज्जत है। जो लोग धर्म का गलत फायदा उठाते हैं और आम इंसान को बेवकूफ समझते हैं उनसे बचने के लिए वह फिल्म बनाई थी। ऐसे लोग आपको हर धर्म में मिलेंगे। तो फिल्म का यही उद्देश्य था कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनसे बचकर रहो'।
लव जिहाद पर आमिर ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं कहूंगा कि जब भी कोई लोग दो धर्म के एक साथ आते हैं तो उनके मन में प्रेम होता है और वह शादी करना चाहते हैं तो हर दफा लव जिहाद नहीं होता है। दो अलग अलग धर्मों के लोगों का मन कभी हो जाता है और ये इंसानियत की बात है। जब दो मन मिलते हैं तो ये
धर्म के ऊपर की बात हो जाती है'।
ये भी पढ़ें- 'द राजा साहब' का टीजर हुआ रिलीज, प्रभास की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल
उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ का उदाहरण देते हुए कहा सभी अंतर जाती शादियों को आप लव जिहाद नहीं कह सकते हैं। आमिर ने अपने परिवार का उदाहरण देते हुए कहा, 'मेरी बहन निखहत ने संतोष हेगड़े से शादी की। उनसे जो छोटी बहन फरहत ने राजीव दत्ता से शादी की हैं और फिर मेरी बेटी आयरा ने नूपुर शिखारे से शादी की है। दुनिया में प्यार सबसे बड़ी चीज'।
वहीं, वर्क फंर्ट की बात करें तो आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं।