अमिताभ बच्चन इन दिनों शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' होस्ट कर रहे हैं। इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इतने सालों बाद भी दर्शक उसी उत्सुकता के साथ अमिताभ की आवाज में सवालों को सुनते हैं। स्वतंत्रता दिवस स्पेशल का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया। शो के प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली की एंट्री दिखाई जाती है। खास बात यह है कि तीनों ऑफिसर ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं।
शो के एक प्रोमो में सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों करना पड़ा था।? उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान काफी समय से हरकतें कर रहा था और उसे जवाब देना जरूरी था। एक नया भारत है, एक नई सोच के साथ'। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने आगे कहा, 'रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक, 25 मिनट में खेल खत्म हो गया। इस ऑपरेशन के दौरान सभी टारगेट्स को नष्ट किया गया और किसी की आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया'। शो पर तीनों ऑफिसर को देखकर लोग खुश नहीं है। अब इस प्रोमो पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने अपना रिएक्शन दिया है।
यह भी पढ़ें- कंगना ने जया बच्चन को बताया 'बिगड़ैल', अमिताभ के नाम पर कसा तंज
TMC नेता कुणाल घोष ने जताई आपत्ति
टीएमसी नेता कुणाल घोष से सवाल पूछा गया कि कौन बनेगा करोड़पति 17 में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने हिस्सा लिया और सेना के यूनिफॉर्म में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात कर रही हैं आप इस पर क्या कहना चाहेंगे?
कुणाल घोष ने कहा, 'इस बारे में सीनियर पार्टी लीडरशिप ही कह सकते हैं। हमने हमेशा ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की इज्जत की है। हमारी लीडर ममता बनर्जी ने हमेशा से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के मामले में हम भारतीय सेना के साथ है। अच्छा होता अगर यह चीजें नहीं होती। हालांकि वह एक पॉपुलर गेम शो है उसके जरिए लाखों लोगों तक अपनी बात को पहुंचा सकते हैं लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बारे में एक गेम शो पर, वे भी यूनिफॉर्म में बात करने से बचना चाहिए था। हालांकि यह कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है'।
शो के प्रोमो की लोगों ने की आलोचना
सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो की आलोचना हो रही है। लोग प्रोमो वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, 'केबीसी में तीनों ऑफिसर का क्या काम है'?। दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर के हीरो का इस्तेमाल नेशनल पार्टी वोट के लिए कर रही है'। तीसरे व्यक्ति ने लिखा, 'ये जवाब तो दिया नहीं गया कि पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ'?
यह भी पढ़ें- चाइल्ड आर्टिस्ट थीं श्रीदेवी, पहली अभिनेत्री जो लेती थी 1 Cr फीस
कब हुआ था ऑपरेशन सिंदूर
पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी थी। 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। इस हमले के 4 दिनों तक सैन्य संघर्ष चलता रहा था और 10 मई को दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम पर समझौता हुआ था।