logo

ट्रेंडिंग:

'मेरे भाई मुझसे जलते थे', सोनाक्षी ने बताया कैसा था भाइयों संग रिश्ता

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनके दोनों भाई शामिल नहीं हुए थे। शादी के बाद से वह अपने भाइयों के साथ कभी नहीं नजर आई है। अब सोनाक्षी ने बताया कि उनका भाइयों संग कैसा रिश्ता था।

Shatrughan Sinha,

सोनाक्षी सिन्हा

पिछले साल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली थी। उनकी शादी में दोनों भाई लव और कुश नजर नहीं आए। दोनों भाइयों को शादी में नहीं देखकर लोग कयास लगाने लगे कि सोनाक्षी और जहीर की शादी से वे लोग खुश नहीं हैं। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि उनका बचपन में भाइयों के साथ कैसा रिश्ता था।

 

अपने इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया, 'जब हम छोटे थे तो हाथापाई हो जाती थी। मैं सबसे छोटी, घर की लाडली, सबसे लाडली, तो भाइयों को जलन तो होती थी जब मुझे पड़ती थी'। हालांकि शादी के बाद उनका भाइयों के साथ कैसा रिश्ता। इसके बारे में उन्होंने कोई बात नहीं की।

 

ये भी पढ़ें- 'भगवान सब देख रहा है', मीका ने बिपाशा को काम नहीं मिलने पर कसा तंज

 

क्या परिवार में था तनाव

 

रेट्रो लेहरे को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने सोनाक्षी की शादी में दोनों भाइयों के नहीं शामिल होने पर कोई जवाब नहीं दिया था। उन्होंने कहा, 'मैं उनको समझता हूं। मुझे कोई शिकायत नहीं है। हम सभी इंसान है। मुझे लगता है वह अभी इतना मैच्योर नहीं हुए है। उनका संस्कृति को लेकर ऐसा रिएक्शन था'। 

 

'अगर मैं भी उनकी उम्र का होता तो मेरा भी ऐसा रिएक्शन हो सकता था लेकिन मुझे लगता है एक उम्र के बाद आपके अंदर वह जिम्मेदारी, समझदारी आती है। अगर मैं अपने बेटो की जगह होता तो ऐसा रिएक्शन नहीं देता'।

 

ये भी पढ़ें- रेखा ने नहीं सोचा था गाएंगी 'नमक इश्क का', रोते हुए करती थी रिहर्सल

 

शादी के बाद भाइयों संग नहीं दिखीं सोनाक्षी

 

लव ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनके लिए परिवार सबसे पहले आता है। उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि वह सोनाक्षी की शादी में क्यों नहीं शामिल हुए थे। सोनाक्षी को शादी के बाद से अपने भाइयों के साथ नहीं देखा गया है। वह 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में भी अपने माता- पिता और पति के साथ नजर आई थी।

 

 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने स्पेशल हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपने घर में 23 जून 2024 को परिवार और दोस्तों के बीच में कोर्ट मैरिज की थी।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap