90 के दशक में सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया था। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में बना हुए हैं। निर्देशक सूरज बड़जात्या ने अपनी आने वाली फिल्म के नए प्रेम से लोगों को मिलवाया है। उनकी फिल्म में आयुष्मान खुराना 'प्रेम' की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले उनकी फिल्मों में सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया था। सलमान और सूरज ने साथ में 4 फिल्मों में काम किया है। सूरज ने अपनी डेब्यू 'मैंने प्यार किया' में सलमान को लॉन्च किया था।
सूरज ने अपनी फिल्म के हीरो से दर्शकों को मिलवाया है। हालांकि फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। आयुष्मान ने इस सूरज के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर दी है। दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एक्टिंग गुरु हैं सौरभ सचदेवा, 'धड़क 2' में विलेन बनकर लूटी लाइमलाइट
सूरज ने आयुष्मान संग शुरू की शूटिंग
सूरज बड़जात्या ने अपने इंटरव्यू में बताया, 'हमने मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी है। आयुष्मान बहुत ही मेहनती और शानदार अभिनेता हैं। ये सब सही कहानी सुनाने के बारे में है और सही कलाकारों के साथ ईमानदारी और सच्चाई के साथ दिखाना है'।
उन्होंने कहा, 'मैं अपने हर प्रोजेक्ट में उतना ही नर्वस होता हूं जितना पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' डायरेक्ट करते हुआ था। आयुष्मान की कास्टिंग राजश्री ब्रैंड की नई शुरुआत है। मैं फिल्म हो या शो हो पूरी ईमानदारी के साथ दिखाने की कोशिश करता हूं। ताकि जब लोग देखें तो उन्हें लगे कि यह उनका घर है। यही सबसे बड़ी चुनौती होती है। यह फिल्म बनाते समय सबसे ज्यादा ध्यान रखता हूं लेकिन यह बात फैमिली फिल्म में और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। लोग उस फिल्म से खुद को कनेक्ट करें'।
सूरज इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 'प्रेम रत्न धन पायो' जैसी हिट फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें- फैसल ने भाई आमिर खान पर लगाया था गंभीर आरोप, परिवार ने बताया सच
आयुष्मान की आने वाली फिल्में
आयुष्मान के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इस समय वह अपनी हॉरर कॉमेडी फिस्म 'थामा' को लेकर चर्चा में है। 'थामा' में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स कर रहा है।