'आरआरआर' निर्देशक एस एस राजामौली की अपकमिंग फिल्म SSMB29 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है। हाल ही में प्रियंका हैदराबाद पहुंची थी। देसी गर्ल ने तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए थे।
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा था कि कुछ नया शुरू होने वाला है। इस बीच निर्देशक राजामौली ने पोस्ट किया जिस पर बॉलीवुड की देसी गर्ल ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं क्या है उनका पोस्ट।
ये भी पढ़ें- अक्षय की Sky Force नहीं तोड़ पाई 'फाइटर' का रिकॉर्ड, कमाए इतने पैसे
एस एस राजामौली के पोस्ट पर प्रियंका ने किया रिएक्ट
एस एस राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह पिंजरे में बंद शेर के साथ पोज दे रहे हैं और हाथ में भारतीय पासपोर्ट पकड़ा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए राजामौली ने कैप्शन में लिखा कि 'कैप्चर्ड'।
उनके इस पोस्ट से मतलब निकाला जा रहा है कि यहां शेर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू है क्योंकि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा द लायना किंग' के तेलुगू वर्जन में लायन के लिए अपनी आवाज दी थी। वहीं, हिंदी में इस कैरेक्टर के लिए शाहरुख ने अपनी आवाज दी थी। एस.एस राजामौली के पोस्ट पर प्रियंका ने फाइनेली लिखा है। इसका मतलब है कि प्रियंका राजामौली की फिल्म में काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की तरह सुपरस्टार थे उनके भाई, सेट पर गोली मारकर हुई थी हत्या
'आरआरआर' की जापान स्क्रीनिंग पर एसएस राजामौली ने 'एसएसएमबी 29' के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो गई है। हम फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लीड एक्टर महेश बाबू है। हालांकि अभी फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है।