साउथ निर्देशक एस एस राजामौली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एसएसएमबी 29' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में होंगी। इस फिल्म में महेश और प्रियंका के साथ साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन से पूछा गया कि क्या वह महेश बाबू की 'एसएमएमबी 29' का हिस्सा है।
अपने इंटरव्यू में सुकुमारने ने कहा, 'हर किसी को मुझसे से ज्यादा उस फिल्म के बारे में पता है। अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। अभी बहुत सी चीजों के बारे में विचार करना बाकी है, जब चीजें हो जाएगी तब देखते हैं'। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दांवा किया गया है कि एस एस राजामौली की फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन को रिप्लेस कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- क्या हथौड़ा त्यागी ने लिखी क्राइम थ्रिलर 'पाताल लोक 2'? जानें सच
जॉन अब्राहम करेंगे एस एस राजामौली संग काम
रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी जगह इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम को अप्रोच किया गया है। फिल्म में प्रियंका और जॉन के कुछ सीन्स साथ में हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में होगी। प्रियंका और जॉन ने साथ में 'दोस्ताना' में काम किया था। दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। राजामौली की फिल्म से 4 साल बाद प्रियंका हिंदी सिनेमा में वापसी कर रही हैं। हाल ही में प्रियंका हैदराबाद पहुंची थी। वहां से उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था नए चैप्टर की शुरुआत। हालांकि अभी तक प्रियंका ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया।
ये भी पढ़ें- करण ने इब्राहिम को बॉलीवुड में किया लॉन्च, सैफ-अमृता से खास रिश्ता
'आरआरआर' निर्देशक एसएस राजामौली ने पिंजरे में बंद शेर के साथ फोटो शेयर की थी। इस फोटो को शेयर करते हुए राजामौली ने कैप्शन में कैप्चर्ड लिखा था। उनके इस पोस्ट का मतलब यूजर्स ने महेश बाबू से निकाला था। दरअसल महेश बाबू ने 'मुफासा: द किंग' के तमिल वर्जन में लॉयन के लिए आवाज दी थी। इसी सीरीज के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने लायन के लिए अपनी आवाज दी थी। 'आरआरआर' का जापान में प्रीमियर रखा गया था जहां पर राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'एसएमएमबी 29' का ऐलान किया था। उन्होंने इस फिल्म के लीड एक्टर महेश बाबू के नाम की अनाउंसमेंट की थी।