logo

ट्रेंडिंग:

यीशु के सामने खुद को रणदीप ने बताया 'मसीहा', Jaat के सीन पर बवाल

सनी देओल की फिल्म 'जाट' विवादों में फंस गई है। आइए जानते हैं किस बात को लेकर ईसाई समुदाय के लोग मेकर्स से नाराज है।

Sunny Deol jaat controversy

सनी देओल (Photo Credit: Sunny Deol Instagram Handle)

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। एक्शन ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 

10 अप्रैल को 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के 6 दिन बाद फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं क्या है मामला?

 

ये भी पढ़ें- दीया मिर्जा समेत इन अभिनेत्रियों को खूबसूरती की वजह से नहीं मिला काम!

 

ईसाई समुदाय की भावनाओं को पहुंची ठेस

 

रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की 'जाट' में एक सीन है जिससे ईसाई समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हो गई है। फिल्म में चर्च का सीन दिखाया गया है जिसके अंदर कुछ लोग यीसू मसीह की प्रार्थना करते नजर आते हैं। प्रार्थना के दौरान जीसस क्राइस्ट की केस वाली तस्वीर के नीचे रणदीप हुड्डा उन्हीं की तरह खड़े होते हैं। वहां मौजूद लोगों से कहते हैं कि तुम्हारा यीशु मसीह सोया हुआ है और उसने मुझे भेजा है। वह गुंडागर्दी करते हैं और गोलियां चलाते हुए नजर आते हैं।

 

ईसाई समुदाय का कहना कहना है कि चर्च की बिल्डिंग के अदंर हमारे पवित्र स्थान पुलपिट को अपमानित किया गया है। इस सीन के जरिए इसाई धर्म के खिलाफ गुंडागर्दी और दबाव बनाने की कोशिश की गई है।

 

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के घर क्यों नहीं होती कभी फिल्मी पार्टी, पता चल गई वजह

 

समुदाय ने दिया पुलिस को दिन 2 का अल्टीमेटम

 

समुदाय ने 'जाट' फिल्म की स्टारकास्ट, निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ बेअदबी की धाराओं में केस दर्ज करवाया है और इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। समुदाय ने कहा, अगर 2 दिन के अंदर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो इस विरोध प्रदर्शन को उच्च स्तर पर ले जाया जाएगा। हालांकि इस मामले में अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

 

सनी देओल की फिल्म जाट ने छह दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास 'लाहौर 1947', 'बॉर्डर 2', 'बाप' समेत कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap