सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। फिल्म 'गदर 2' जैसे बज क्रिएट करने में नाकमयाब रही। एक्शन ड्रामा फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है।
'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9.50 करोड़ की कमाई की। सनी की पिछली फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 40 करोड़ का बिजनेस किया था। 2023 में गदर 2 ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी।
ये भी पढ़ें- 'फुले' से नाराज ब्राह्मण समाज, विवाद के चलते नहीं रिलीज हुई फिल्म
'जाट' नहीं तोड़ पाई 'सिकंदर' का रिकॉर्ड
'जाट' से पहले बड़े पर्दे पर सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज हुई थी। 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म निर्माताओं को उम्मीद है कि 'जाट' को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा और वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करेगी। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है।
गोपीचंद मालिनेनी साउथ के जाने माने निर्देशक हैं। उनकी फिल्म मास एक्शन ऑडियंस के लिए साउथ में जानी जाती है। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और विनीत कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें- सनी देओल की 'Jaat' बनी जनता की पसंद, X पर छाया फिल्म का क्रेज!
'जाट' की कहानी
'जाट' में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। रणदीप ने फिल्म में विलेन राणातुंगा का किरदार निभा रहे हैं जिसके खौफ से पूरे गांव में दहशत है। जाट कैसे राणातुंगा के लंका में आग लगाता है। इन्हीं दोनों किरदारों के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म में सनी धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आए हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इस लिस्ट में 'बाप' से लेकर 'बॉर्डर 2' तक का नाम शामिल है।