logo

ट्रेंडिंग:

मंडे रिपोर्ट: 'जाट' या 'गुड बैड अग्ली', किसने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर दम

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' और 'गुड बैड अग्ली' रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की।

Sunny Deol and Ajith Kumar

सनी देओल और अजीत कुमार (Photo Credit: Sunny Deol and Ajith Kumar Instagram Handle)

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते सनी देओल की 'जाट' और साउथ अभिनेता अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली' रिलीज हुई थी। पहले वीकेंड के बाद मंडे रिपोर्ट आ गई है। दोनों फिल्मों को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी है।

 

सनी देओल की 'जाट' के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। साल 2023 में उनकी 'गदर 2' रिलीज हुई थी। फैंस और क्रिटिक्स को उम्मीद थी कि 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' जैसा जलवा दिखाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले वीकेंड पर कुल मिलाकर 40.25 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मेलिनेनी ने किया है।

 

ये भी पढ़ें- सोनू कक्कड़ ने बहन नेहा और भाई टोनी से तोड़ा रिश्ता, बयां किया दर्द

 

'जाट' ने पहले वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

 

शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में 43% का उछाल नजर आया। पहली बार 'जाट' ने डबल डिजीट में कमाई की। रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। पहले दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी।

 

फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने से अभी कुछ कदम दूर है। इस फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

 

ये भी पढ़ें- मनोज कुमार ने फिल्म 'क्रांति' के एक सीन के लिए परवीन से लिए थे 66 टेक

 

'गुड बैड अग्ली' का कलेक्शन

 

'जाट' के बाद अब अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की बात करते हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन ने किया है। अजीत कुमार और तृष्णा कृष्णनन की फिल्म ने 84.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने सनी की 'जाट' को काफी पीछे छोड़ दिया है। 'गुड बैड अग्ली' इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap