logo

ट्रेंडिंग:

सुपरमैन रिव्‍यू: नए अंदाज में दिखेगा सुपरमैन, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सुपरमैन फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार अब खत्म हुआ, 11 जुलाई 2025 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जानिए इस फिल्म में क्या है खास?

superman movie

सुपरमैन, Photo Credit: Social Media

सुपरमैन फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। दर्शकों का लगभग 12 साल का इंतजार खत्म हुआ और अब वह अपने पसंदीदा सुपरहीरो 'सुपरमैन' को देख पाएंगे। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जेम्स गन के डायरेक्‍शन में बनी डीसी सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म के आधिकारिक रिलीज से पहले शुरुआती स्क्रीनिंग की गई और इस फिल्म ने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। यह एक ऐसी फिल्म है जो न केवल डीसी यूनिवर्स की नई शुरुआत करती है बल्कि सुपरहीरो जॉनर को भी एक ताजा और मनोरंजक रूप देती है।

 

इस फिल्म की कहानी सुपरमैन (डेविड कोरेन्सवेट) के इर्द-गिर्द घूमती है और वह अपनी सुपरहीरो पहचान को तीन साल से सार्वजनिक रूप से जी रहे हैं। इस फिल्म में बचपन की कहानियों पर समय बर्बाद नहीं किया गया है। फिल्म में कोई फ्लैशबैक नहीं है और ना ही क्लार्क के बचपन की कहानियां बताई हैं बल्कि फिल्म में सीधे ऐक्शन शुरू होता है। 

 

यह भी पढ़ें--TIME 100 क्रिएटर्स लिस्ट: भारत से सिर्फ प्राजक्ता कोली को मिली जगह

 

इस फिल्म में सुपरमैन एक संघर्ष को रोकने के लिए आगे आता है। वह लोगों को अमेरिका के एक सहयोगी देश बोरोविया के आक्रमण से बचाता है। सुपरमैन का यह कदम पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) को नाराज करता है और इससे लेक्स लूथर (विलेन) को मौका मिल जाता है कि वह सुपरमैन को नीचा दिखाने के लिए अपने मेटाह्यूमन (फिल्म में दिखाए गए असाधारण मनुष्य) का इस्तेमाल करे। सुपरमैन को जनता का समर्थन प्राप्त है और वह टीम जस्टिस का भी दोस्त है। इस कहानी के केंद्र में सुपरमैन की पहचान, प्रेम और दुनिया में उनकी जगह को लेकर जारी संघर्ष है।

शानदार ऐक्टिंग 

इस फिल्म में ज्यादातर किरदारों ने शानदार ऐक्टिंग की है। डेविड कोरेन्सवेट ने सुपरमैन (क्लार्क केंट) के रूप में शानदार ऐक्टिंग की है। उनकी परफॉर्मेंस में एक नई ताजगी है, जो लोगों को क्रिस्टोफर रीव की सादगी की याद दिलाती है। वह एक युवा सुपरमैन को जीवंत करते हैं, जो अपनी शक्तियों के साथ-साथ अनिश्चितताओं, प्रेम, करियर और पहचान जैसे मिलेनियल मुद्दों से जूझता है। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस में आत्म-विश्वास के साथ-साथ एक मार्मिक कमजोरी भी है। यह कमजोरी उसे एक सुपरहीरो से ज्यादा एक मानवीय किरदार बनाती है, जो दर्शकों से भावनात्मक रूप से जुड़ता है।


लोइस लेन (राचेल ब्रोसनाहन) इस फिल्म की एक और अहम किरदार हैं। वह एक तेज-तर्रार पत्रकार के रूप में उभरती हैं और वह काफी बुद्धिमान हैं। इस फिल्म में लोइस लेन पहले की पहले की लोइस लेन की तुलना में कहीं ज्यादा ऐक्टिव और प्रभावशाली हैं। कोरेन्सवेट के साथ उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर चमकती है, जिससे हर सीन जीवंत हो उठता है। इन दोनों की जोड़ी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे लेकिन लोगों को अब दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है।

 

 

निकोलस हॉल्ट ने इस फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस दी है। लेक्स लूथर के किरदार में वह इस फिल्म का एक अहम हिस्सा है। लेक्स लूथर एक ईर्ष्यालु विलेन हैं जो सुपरमैन से नफरत करता है। स्क्रीन पर वह सुपरमैन को अच्छी चुनौती देता है और लोगों को फिल्म से जोड़े रखता है। उनकी परफॉर्मेंस लोगों को जेसी आयजनबर्ग की परफॉर्मेंस से कहीं ज्यादा पसंद आई है।

 

यह भी पढ़ें: क्या आमिर ने गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से कर ली तीसरी शादी? खुद बताया सच

लोगों को क्या कमी नजर आई?

यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई और काफी मनोरंजक है लेकिन दर्शकों ने फिल्म की कुछ कमियों के बारे में भी बताया है। फिल्म में गन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल और अतिउत्साह कहानी को कई जगह भारी बना देता है और फिल्म की भावनात्मक गहराई को कम करता है। इसके अलावा, इस फिल्म में कई किरदारों और सबप्लॉट्स को शामिल करने की कोशिश की गई है, जो दर्शकों को थोड़ा अजीब लगता है। इसी कारण से फिल्म में मुख्य किरदारों के लिए समय कम पड़ जाता है। इस फिल्म के लिए फैंस का इंतजार 11 जुलाई को खत्म हो जाएगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap