फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुरभि और समृद्धि उर्फ चिंकी-मिंकी ने अलग होने का फैसला ले लिया है। दोनों की जोड़ टूट गईं। चिंकी- मिंकी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसके बारे में बताया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'भारी मन के साथ कहना पड़ रहा है कि अब हम जोड़ी के तौर पर साथ में नहीं है। हमने अपनी जिंदगी में अलग होने का फैसला लिया है'।
चिंकी- मिंकी दोनों हर इवेंट में साथ में नजर आती हैं। खास बात यह है कि दोनों हर इवेंट में एक जैसे लुक में दिखाई देती थीं ऐसे में पहचान पाना मुश्किल हो जाता था कि चिंकी कौन हैं और मिंकी कौन हैं? दोनों बहनों का एक ही इंस्टाग्राम अंकाउट है। उन्हें 12.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
यह भी पढ़ें- Spotify पर अरिजीत के 151 मिलियन फॉलोअर्स, ग्लोबल स्टार्स को किया पीछे
कपिल के शो से मिली थी पहचान
चिंकी और मिंकी जुड़वा बहनें हैं । जुड़वां बहनों का जन्म नोएडा में हुआ था। दोनों को बचपन से ही सिंगिंग और डांसिंग का शौक था। दोनों ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक पर वीडियो बनाकर की थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर फेमस हो गई लेकिन इन्हें पहचान कपिल शर्मा के शो पर मिली।
2019 में दोनों कपिल के शो पर नजर आई थीं। शो के पहले एपिसोड में ही अपने डांस और बोलने के तरीके से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद वे दोनों कई इवेंट्स में दिखाई देने लगीं। दोनों कई ब्रांड्स के प्रमोशनल वीडियोज में भी दिखाई दे चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- 'बॉर्डर 2' के लिए दिलजीत पर से हटा बैन, FWICE ने मेकर्स से कही यह बात
जुड़वां बहनों के अलग होने से फैंस हैरान
दोनों बहनों के अलग होने के फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है। फैंस जानना चाहते हैं कि दोनों अलग क्यों हो रही हैं। वहीं, कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वह यह जानकर क्या करेंगे कि दोनों साथ या अलग। कुछ यूजर्स का कहना है कि पहले पति पत्नी अलग होते थे। अब बहनें अलग हो रही हैं।