अभिनेत्री सुरवीन चावला हाल ही में वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में नजर आई हैं। सीरीज में उनके काम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। सुरवीन सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया है।
सुरवीन ने बताया कि शादीशुदा होने के बाद भी एक डायरेक्टर ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की थी। उन्होंने बताया कि उनके साथ ऐसा कई बार हो चुका हैं।
ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्यों चुप था बॉलीवुड, जावेद अख्तर ने दिया जवाब
जबरदस्ती किस करने की डायरेक्टर ने की थी कोशिश
सुरवीन ने हॉटटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा कि कास्टिंग काउच जैसी घटना उनके साथ कई बार हो चुकी हैं। सुरवीन ने बताया, 'मुंबई के वीरा देसाई रोड पर वह एक डायरेक्टर से मिलने के लिए उसके ऑफिस गई थी। उसी मीटिंग में उसने मुझसे पूछा कि मेरी शादी कैसी चल रही है। मेरे पति क्या करते हैं। हम उस समय कैबिन में थे क्योंकि उसका ऑफिस बड़ा था। जब मैं दरवाजे के पास गई तो उसे बाय कहने लगी। उसी दौरान वह व्यक्ति मेरी तरफ झुककर मुझे किस करने की कोशिश करने लगा। मैंने उसे धक्का दिया और चौंक कर पूछा क्या कर रहे हो और फिर बिना कुछ कहें वहां से चली गई'।
इसी इंटरव्यू में सुरवीन ने बताया, 'साउथ का एक निर्देशक था जो मेरे साथ सोना चाहता था। उसने ये बात मुझसे सीधे नहीं कही थी बल्कि किसी और के जरिए कहलवाई थी क्योंकि उसे हिंदी या अंग्रेजी दोनों ही बोलनी नहीं आती थी। अभिनेत्री ने बताया कि जब वह टीवी से फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थीं तब लोग उनसे कमर का साइज, वजन और ब्रेस्ट साइज पूछते थे'।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बैन होगी 'ठग लाइफ', कमल हासन ने माफी मांगने से किया इनकार
सुरवीन का करियर
सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में टीवी शो 'कहीं तो होगा' से की थी। इसके बाद वह 'कसौटी जिंदगी की', '24', 'हेट स्टोरी 2', 'अग्ली' और 'पार्च्ड' में नजर आ चुकी हैं। वह 'राणा नायडू 2' में दिखाई देंगी जो 13 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।