ओटीटी प्लेटफॉर्म से कई सितारों को पहचान मिली जिन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला। इसी लिस्ट में एक नाम राधिका आप्टे से लेकर सुरवीन चावला तक का नाम शामिल है। सुरवीन ने भले ही फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया लेकिन ओटीटी की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी हाल ही मे कई वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसमें 'मंडला मर्डर्स' और 'क्रिमिनल जस्टिस' और 'रायना नाडू' शामिल है।
वह ओटीटी की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। ओटीटी के जरिए सुरवीन की दमदार एक्टिंग को पहचान मिली। इन फिल्मों और वेब सीरीज में वह साइड या सपोर्टिंग नहीं बल्कि लीड रोल में नजर आईं।
यह भी पढ़ें- Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर आउट, वरंग करेगी पंडोरा की शांति भंग
टीवी से सुरवीन ने की करियर की शुरुआत
सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कही तो होगा', 'कसौटी जिंदगी की' से की थी। इन टीवी शोज से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। टीवी के बाद अभिनेत्री ने साउथ और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। सुरवीन फिल्म 'हिम्मतवाला' में आइटम नंबर 'धोखा धोखा' में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया था। इसके बाद वह अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म 'अगली' में लीड रोल में नजर आई थीं। उसके बाद वह 'हेट स्टोरी 2', 'क्रिएचर 3 डी', 'वेलकम बैक' और 'पार्च्ड' में काम किया था।

'पार्च्ड' में मिली तारीफ
लीना यादव के निर्देशन में बनी 'पार्च्ड' में सुरवीन ने डांसर बिजली का किरदार निभाया था। उनके काम को दर्शकों और क्रिटिक्स की जमकर तारीफ मिली थी। 'पार्च्ड' के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले थे।
फिल्मों के अलावा सुरवीन ने 'झलक दिखला जा 9', 'एक खिलाड़ी एक हसीना जैसे रियलिटी शोज में बतौर कॉन्टेस्टेंट हिस्सा लिया था। इसके अलावा उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस विद सुपरस्टार', 'रंगोली' जैसे शोज को होस्ट भी किया है।
यह भी पढ़ें- हरि हर वीर मल्लू: खराब VFX पर हुई आलोचना, निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी
ओटीटी से मिली करियर को पहचान
2018 में सुरवीन ने वेब सीरीज 'हक से' में डॉक्टर महर मिर्जा का किरदार निभाया था। इस सीरीज में सुरवीन के साथ राजीव खंडेलवाल भी मुख्य भूमिका में थे। 'हक से' में सुरवीन के काम की दर्शक से लेकर क्रिटिक्स तक ने तारीफ की थी। 'हक से' के बाद '24: इंडिया' में अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं। यह एक टीवी सीरीज थी जिसमें सुरवीन ने माया का किरदार निभाया था।

2018 में वह 'सेक्रेड गेम्स' में भी नजर आई थी। इस सीरीज में भले ही छोटा रोल था लेकिन अपने दमदार अभिनय से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही थी। यह सीरीज खूब पॉपुलर हुई थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे समेत कई स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आए थे। सुरवीन इसके बाद 'डिकपल्ड', 'रायना नाडू', 'क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर' जैसे हिट सीरीज में नजर आ चुकी हैं। मंडला मर्डर्स से पहले सुरवीन की क्रिमिनल जस्टिस 3 में नजर आई।
सीरीज में उन्होंने आशा नागपाल का किरदार निभाया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट्स में काम किया है। IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अंधेरा में नजर आएंगी। हालांकि अभी यह प्रोजेक्ट अपने पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है।