अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का पहला गाना 'नशा' रिलीज हो गया है। इस गाने को तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया है। आइए जानते हैं दर्शकों ने इस गाने को लेकर क्या रिस्पॉन्स दिया है।
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म का पहला गाना 'नशा' रिलीज हो गया है। इस गाने को तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया है। उन्होंने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से फैंस को एक बार फिर हैरान कर दिया है। फैंस उनके इस डांस नंबर की तुलना 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' से कर रहे हैं।
इस गाने को टी सीरीज ने अपने यूट्यब चैनल पर शेयर किया है। गाने में तमन्ना सिजलिंग डांस स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने को जानी ने लिखा और सचित टंडन, दिव्या कुमार, जैस्मीन सैंडलस ने अपनी आवाज दी है। पिछले कुछ समय में तमन्ना ने कई ब्लॉकबस्टर डांस नंबर में परफॉर्म किया है।
फैंस तमन्ना के गाने और एक्सप्रेशन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आपने कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, ये इस साल का सबसे बड़ा गाना होगा। तीसरे यूजर ने लिखा, तमन्ना आपने आज की रात में कमाल कर दिया है। वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि तमन्ना सुंदर लग रही है लेकिन गाने में कुछ नयापन नहीं है। लोगों का कहना है कि यह गाना बिल्कुल आज की रात की तरह है। यह गाना आज की रात की तरह बिल्कुल नहीं है।
2023 में उन्होंने रजनीकांत की जेलर में Kaavaala गाना किया था जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया था। गाने का हूक स्टेप काफी वायरल हुआ था। उन्हें सचिन जिगर के गाने 'आज की रात' से खूब पहचान मिली। साल 2024 का यह सबसे हिट गाना था जिसके कमाल के डांस मूव्स ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह शिवभक्त का किरदार निभा रही हैं। फिल्म